Donald Trump: जब से BRICS देशों की बैठक हुई है, उसके बाद से ही अमेरिका लगातार BRICS पर हमलावर नजर आ रहा है। मालूम हो कि अमेरिका ने ब्राजील पर 50 फीसदी का टैरिफ लगा दिया है। इससे पहले भी Donald Trump ने BRICS देशों को चेतावनी दी थी, कि अगर वह रूस से कच्चे तेल खरीदेंगे, तो उसपर भारी भरखम टैरिफ लगाया जाएगा। मालूम हो कि ब्रिक्स देशों में भारत, ब्रीजील, चीन, रूस समेत कई अन्य देश शामिल है। वहीं एक बार फिर अमेरिकी सीनेटर Lindsey Graham ने चीन, भारत और ब्राजील को खुली चेतावनी दी है, और कहा कि अगर ये देश रूस से कच्चे तेल खरीदना बंद नहीं करेंगे तो अमेरिका उनकी अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर देगा। जिसका अब वीडियो वायरल हो रहा है।
Donald Trump के बाद अमेरिकी सीनेटर Lindsey Graham भारत को दी खुली धमकी
अपने एक इंटरव्यू के दौरान अमेरिकी सीनेटर Lindsey Graham ने ब्रिक्स में शामिल बड़े देशों को खुली धमकी दी है। जिसमे भारत, चीन, ब्राजील शामिल है। Lindsey Graham ने एक न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा कि “मैं भारत, चीन और ब्राजील से कहूंगा कि यदि आप इस युद्ध को जारी रखने के लिए सस्ता रूसी तेल खरीदते रहेंगे, तो हम आप पर बहुत अधिक टैरिफ लगा देंगे और हम आपकी अर्थव्यवस्था को कुचल देंगे।
क्योंकि आप जो कर रहे हैं वह खून का पैसा है। आप दुनिया की कीमत पर सस्ता रूसी तेल खरीद रहे हैं, राष्ट्रपति ट्रम्प इससे थक चुके हैं”। बता दें कि इस वीडियो को Aditya Raj Kaul के एक्स हैंडल सेे शेयर किया गया है। जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।
लिंडसे ग्राहम की चेतावनी पर यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया
बता दें कि Lindsey Graham की चेतावनी का वीडियो वायरल होते ही यूजर्स भी जमकर इसपर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है, एक यूजर ने लिखा कि
“अब आप ड्राइविंग सीट पर नहीं हैं। टैरिफ़ का असर चीन, भारत और ब्राज़ील से भी ज़्यादा आप पर पड़ेगा। ज़्यादा बोलने से कोई फ़ायदा नहीं, बोलने से पहले सोचिए”! एक दूसरे यूजर ने लिखा कि
“दोहरा मापदंड, पहले यूरोपीय संघ से रूसी गैस और तेल खरीदना बंद करने को कहें”। एक और यूजर ने लिखा कि
“हाँ, ऐसा करो, हम टैरिफ की धमकियों से थक चुके हैं बेवकूफ अमेरिका, आगे बढ़ो और इसे एक बार और हमेशा के लिए करो”। गौरतलब है कि Lindsey Graham की इस धमकी के बाद भारत किस तरह से प्रतिक्रिया देता है।