Los Angeles Wildfire: अमेरिका के लॉस एंजिल्स में लगी भीषण आग से हाहाकार मचा है। हजारों की संख्या में लोग अपना घर छोड़ विस्थापित होने को मजबूर हैं। सोशल मीडिया से लेकर मेन स्ट्रीम मीडिया व अन्य कई तमाम जगहों पर अमेरिका में पांव पसार रही आग की चर्चा हो रही है। इस बीच Los Angeles Wildfire के कारण हुए अनुमानित नुकसान को लेकर चर्चा किया जा रहा है। लोग पूछ रहे हैं कि आग की आगोश में अब तक क्या-क्या स्वाहा हुआ है?
क्या लॉस एंजिल्स वाइल्डफायर की चपेट में आने से लोगों की जान भी गई है? आग की चपेट में आने से कितनी संपत्ति जलकर खाक हुई है? ऐसे में आइए हम आपको इन सभी सवालों के जवाब देने की कोशिश करेंगे। इसके साथ ही ये बताएंगे कि कैसे Los Angeles Wildfire ने अरबों की संपत्ति, दर्जनों लोग और हजारों इमारतों को जलाकर खाक कर दिया है।
Los Angeles Wildfire की आगोश में क्या-क्या हुआ स्वाहा?
वाशिंगटन पोस्ट की खबर के मुताबिक कैलिफोर्निया के लॉस एंजिल्स में लगी आग भयंकर रूप धारण कर चुकी है। अब तक 10000 से ज्यादा इमारतें स्वाहा हो चुकी हैं। आग की आगोश में खाक हुए इन इमारतों की औसतन कीमत 30 लाख डॉलर है। वहीं लॉस एंजिल्स वाइल्डफायर की चपेट में आने से कुलजमा 135 से लेकर 150 अरबर डॉलर तक की संपत्ति जलकर खाक हुई है।
अमेरिकी मूल के लोगों को Los Angeles Wildfire ने इस कदर प्रभावित किया है कि वे घर छोड़कर विस्थापित होने को मजबूर हैं। अर्थव्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त नजर आ रही है, लेकिन आग की लपटें कम होने का नाम ही नही ले रहीं। राहत की बात ये है कि लॉस एंजिल्स वाइल्डफायर की चपेट में आने स हताहत होने वालों की संख्या बेहद कम है। वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक करीब 11 लोग आग की चपेट आकर जान गंवा चुके हैं।
लॉस एंजिल्स वाइल्डफायर के कारण अमेरिका को भारी वित्तिय नुकसान!
आग की कहर किस कदर तक भयावह हो सकती है, इसका ताजा उदाहरण अमेरिका का लॉस एंजिल्स शहर है। लॉस एंजिल्स वाइल्डफायर के कारण स्थिति बेहद भयावह होती जा रही है। वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट की मानें तो इस आग के कारण अमेरिका को भारी वित्तिय नुकसान हुआ है। तकरीबन 135 से 150 अरब डॉलर के बीच की संपत्ति जलकर खाक हो चुकी है। अमेरिकी शासन-प्रशासन मुस्तैदी से आग पर काबू पाने की कोशिश में है, ताकि स्थिति पर काबू पाया जा सके।