Home ख़ास खबरें बड़ा खुलासा! स्मार्टवॉच के सहारे Mossad ने भेद दिया ईरानी किला, Asim...

बड़ा खुलासा! स्मार्टवॉच के सहारे Mossad ने भेद दिया ईरानी किला, Asim Munir की ये मूर्खता खामेनेई को ले डूबेगी? एंबेसडर दीपक वोहरा ने खोला राज़

जनरल Asim Munir की एक मूर्खता खामेनेई के लिए भारी पड़ सकती है। दरअसल, आसिम मुनीर ने एक गुप्त यात्रा के दौरान ईरानी कमांडर को स्मार्टवॉच गिफ्ट किया था। एंबेसडर दीपक वोहरा का दावा है कि Mossad ने इसी स्मार्टवॉच के सहारे ईरानी किला को भेद दिया और खामेनेई के लिए संकट बन गया।

Asim Munir
Picture Credit: गूगल (सांकेतिक तस्वीर)

Asim Munir: मिडिल ईस्ट में बदलते समीकरण ने खामेनेई को चिंता में डाल दिया है। जहां इजरायली खुफिया एजेंसी मोसाद अपनी काबिलियत के बल पर ईरानी किला को भेद रही है और भारी नुकसान पहुंचा रही है। इस कड़ी में पाकिस्तानी आर्मी जनरल आसिम मुनीर की एक मूर्खता सामने आई है। दुनिया के कई देशों में राजदूत रहे दीपक वोहरा ने डीएनपी इंडिया से खास बातचीत करते हुए इसके राज खोले हैं। दीपक वोहरा की मानें तो आसिम मुनीर ने एक सीक्रेट मीटिंग के दौरान ईरानी कमांडर को स्मार्टवॉच गिफ्ट की थी। स्मार्टवॉच ईरानी कमांडर के लिए काल बनी और Mossad ने अपनी इंटेलिजेंस के बल पर ईरानी कमांडर को ट्रेस किया और नेस्तनाबूद किया। Asim Munir की ये मूर्खता खामेनेई के लिए बड़ी चुनौती बन गई है और कहीं उन्हें डूबा ना दे। एंबेसडर दीपक वोहरा ने कई राज खोले हैं जो इजरायल के पक्ष को दर्शाता है।

एंबेसडर दीपक वोहरा ने खोले Asim Munir की मूर्खता से जुड़े राज!

डीएनपी इंडिया से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए एंबेसडर दीपक वोहरा ने Israel Iran War से जुड़े कई पहलुओं पर चर्चा की है। वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश ललित के सवालों का जवाब देते हुए दीपक वोहरा ने आसिम मुनीर की एक मूर्खता भरी चाल का जिक्र किया है। दीपक वोहरा ने डीएनपी इंडिया के साथ साक्षात्कार के 12वें मिनट में बताया कि मोसाद ईरानी सिस्टम के हर जगह मौजूद है। उनको सब कुछ पता है। Asim Munir को पीएम शहबाज शरीफ तुर्की, ईरान और तुर्कमेनिस्तान ले गए थे। इस दौरान ईरान में आसिम मुनीर ने ईरानी चीफ ऑफ स्टाफ को एक बड़ी स्मार्टवॉच गिफ्ट की। उस घड़ी में जीपीएस ट्रैकर था। इजरायल को इसके बाद मालूम लगने लगा कि ईरानी कमांडर कहां-कहां घूम रहा है और फिर अंतत: एक धमाका हुआ और सब खत्म। ये सब कुछ Mossad की ताकत को दर्शाता है।

दीपक वोहरा की मानें तो मुनीर की ये मूर्खता अब खामेनेई के लिए काल बन गई है। अपनी इंटेलिजेंस के सहारे मोसाद ईरान के कई अभेद किलों तक पहुंचकर दुश्मनों को काफी नुकसान पहुंचा रहा है। ये सब कुछ Asim Munir की सधी चाल के बदौलत संभव है जिसके बाद कयासों का दौर शुरू हो चुका है।

लेबनॉन में पेजर अटैक कर Mossad ने मचाई थी तबाही!

इससे पहले सितंबर 2024 के वाकये का जिक्र करें तो मोसाद ने अपनी कुशलता के बल पर लेबनॉन में कहर बरसाया था। इजरायली इंटेलिजेंस एजेंसी ने लेबनॉन में इस्तेमाल किए जाने वाले पेजरों को विस्फोटक बना दिया जिसके कारण सैकड़ों लेबनानी सैनिकों की जान गई थी। फिर वॉकी-टॉकी ब्लास्ट भी सामने आया जिसने Mossad की काबिलियत पर मोहर लगाई। और अब Israel Iran War के बीच कई ईरानी परमाणु वैज्ञानिकों व सेना के वरिष्ठ अधिकारियों की मौत मोसाद की पैनी नजरों पर पुख्ता कर रही है।

Exit mobile version