Nepal News: भारत के पड़ोसी देश नेपाल में युवाओं का गुस्सा अब सरकार के खिलाफ सारी सीमाएं लांघ गया है। नेपाल सरकार के फैसले के खिलाफ युवाओं का प्रदर्शन उग्र हो गया है और अब इसमें बड़ा अपडेट सामने आया है। नेपाल का युवा वर्ग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को प्रतिबंध करने और भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद कर चुका है। नेपाल में युवाओं का आंदोलन अब राजधानी काठमांडू में तनाव के स्तर में लगातार इजाफा कर रहा है। युवाओं का विरोध प्रदर्शन इतना बढ़ गया कि हालात काबू करने के लिए काठमांडू के कई क्षेत्रों में सेना को तैनाता किया गया है। ‘Aajtak’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, स्थानीय प्रशासन की तरफ से प्रदर्शनकारियों को देखते ही शूट एट साइट के निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं।
Nepal News: 80 के करीब प्रदर्शनकारी हुए घायल, 2 की मौत
रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदर्शनकारियों का एक समूह नेपाल की संसद में घुस गया है। नेपाल के सुरक्षा कर्मी स्थिति को नियंत्रित करने के लिए प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले छोड़ रहे हैं। काठमांडू में तनाव इतना अधिक बढ़ गया है कि उपद्रवी सरकारी पोस्टरों को फाड़ रहे हैं और सरकारी भवनों में जा रहे हैं। इस दौरान प्रदर्शनकारी पुलिस कर्मियों पर पथराव भी कर रहे हैं। इस दौरान 2 प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई है और लगभग 80 के करीब प्रदर्शनकारी घायल हो चुके हैं।
रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ‘प्रदर्शनकारियों द्वारा विधानमंडल में घुसने की कोशिश के बाद संसद भवन, सरकारी सचिवालय, राष्ट्रपति भवन और शहर के प्रमुख हिस्सों के बाहर कर्फ्यू लगा दिया गया।’ रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदर्शनकारियों ने काठमांडू में मार्च निकाला और हाथों में तख्तियां लिए हुए थे जिन पर लिखा था, ‘भ्रष्टाचार बंद करो, सोशल मीडिया नहीं’ और ‘युवा भ्रष्टाचार के खिलाफ’।
नेपाल न्यूज: आखिर प्रदर्शनकारी क्यों कर रहे हैं इतना उग्र प्रदर्शन? जानें मामला
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नेपाल सरकार ने पिछले दिनों फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप, एक्स, रेडिट, लिंक्डइन, पिनट्रेस्ट और सिग्नल समेत 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रतिबंध लगा दियाा। बताया जा रहा है कि नेपाल सरकार ने यह कदम नियमों का पालन न करने का आरोप लगाते हुए उठाया। नेपाल सरकार का कहना है कि सोशल मीडिया यूजर्स फेक आईडी बनाकर भिन्न-भिन्न प्लेटफॉर्म पर गलत जानकारी प्रसारित कर रहे हैं। इसके अलावा फेक आईडी द्वारा लोगों के साथ स्कैम और अन्य अपराध किए जा रहे हैं।