Home विदेश Cyclone Gabrielle के कहर से New Zealand में भारी तबाही, कई उड़ानें...

Cyclone Gabrielle के कहर से New Zealand में भारी तबाही, कई उड़ानें रद्द होने के साथ 58000 घरों की बत्ती गुल

0

New Zealand Cyclone Gabrielle: न्यूजीलैंड में चक्रवाती तूफान की वजह से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। शनिवार को आए इस तूफान ने चारों तरफ तबाही मचा रखी है। 58000 से अधिक घरों में बिजली गुल है। यह तूफान न्यूजीलैंड के सबसे बड़े शहर ऑकलैंड में आई है। बताया जा रहा है कि इस भयंकर तूफान की चपेट में आने से बड़ी संख्या में लोगों की मौत भी हुई है।

अंतरराष्ट्रीय उड़ान हुए रद्द

शनिवार से न्यूजीलैंड में आए तूफान ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। लोग अपने घरों को छोड़कर दूर जाकर रहने को मजबूर हैं। चक्रवाती तूफान की वजह से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को भी रद्द कर दिया गया। वहीं राष्ट्रीय कैरियर ने इन उड़ानों को लेकर कहा है कि “कुछ देशों के अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू रहेंगी हालंकि फ्लाइट को ऑकलैंड से पहले ही डायवर्ट कर दिया जाएगा।” न्यूजीलैंड में आए इस भयंकर तूफान के बाद मौसम विभाग ने एलर्ट जारी किया है और कहा है कि ” देश में अभी यह तूफान कितने दिन और रहेगा, इस पर सही तरीके की कोई जानकारी नहीं है लेकिन मंगलवार तक तेज बारिश जारी रहेगी। कुछ शहरों में चक्रवात भारी बारिश, तेज हवाओं और बड़ी लहरों के साथ तूफान आ सकता है ऐसे हम लोगों को अपने जीवन की सुरक्षा स्वयं करनी होगी।”

ये भी पढ़ेंः Turkiye Earthquake: तुर्की भूकंप में एक भारतीय की हुई मौत, भारतीय दूतावास ने की पुष्टि

प्रधानमंत्री क्रिस हिपकिंस ने की अपील

न्यूजीलैंड के पीएम क्रिस हिपकिंस ने इस चक्रवात को लेकर बैठक की है और मीडिया से बात भी किया है। पीएम ने इस चक्रवात को गंभीरता से लेने को कहा है। उन्होंने कहा कि “हमें लगता है मुश्किल वक्त और खराब मौसम का कहर आने वाला है तो हमें खुद से सुरक्षित रहने की तैयारी करना चाहिए।”

ये भी पढ़ेंः Biden के आदेश पर USA ने मार गिराया अलास्का के आकाश में उड़ रहा रहस्यमयी ऑब्जेक्ट, जानें क्या है पूरा मामला

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।  

Exit mobile version