Monday, May 19, 2025
Homeख़ास खबरेंआतंक की लड़ाई में चीन किसकी तरफ? क्या पाकिस्तान को बचा पाएगा...

आतंक की लड़ाई में चीन किसकी तरफ? क्या पाकिस्तान को बचा पाएगा ड्रैगन; Operation Sindoor पर दुनिया के कई देशों ने दी प्रतिक्रिया; पढ़े पूरी रिपोर्ट

Date:

Related stories

Operation Sindoor: आतंक के खिलाफ भारत की लड़ाई पूरी दुनिया देख रही है, 6-7 तारीख की रात को भारत ने Operation Sindoor के तहत पीओके स्थित 9 आतंकी ठिकानों को पूरी तरह से तबाह कर दिया है। जानकारी के मुताबिक इसमे करीब 90 आतंकियों के मारे जाने की खबर है। आतंक पर कड़े प्रहार के बाद अब दुनिया के कई देशों ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है। वहीं चीन ने इस कार्रवाई को अफसोसजनक बताया है, हालांकि चीन से यही उम्मीद की जा सकती है क्योंकि चीन हमेशा पाकिस्तान का समर्थन करता है, वहीं अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि आतंक की लड़ाई में चीन किसकी तरफ है और क्या वह पाक को बचा पाएगा? इसके अलावा अमेरिका, इजरायल समेत कई देशों ने इसपर अपनी प्रतिक्रया दी है।

आतंक की लड़ाई में चीन किसी तरफ?

खुले मंच पर हमेशा चीन आतंकवाद का विरोध तो करता है, हालांकि अनदरूनी देखा जाए तो वह हमेशा पाकिस्तान का समर्थन करता है। इसी बीच भारत द्वारा Operation Sindoor के तहत पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर हमले के बाद चीन ने अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि “चीन को आज सुबह भारत की सैन्य कार्रवाई अफसोसजनक लगी। हम मौजूदा स्थिति को लेकर चिंतित हैं। भारत और पाकिस्तान एक दूसरे के पड़ोसी हैं और हमेशा रहेंगे। वे दोनों चीन के पड़ोसी भी हैं।

चीन सभी तरह के आतंकवाद का विरोध करता है। हम दोनों पक्षों से शांति और स्थिरता के व्यापक हित में काम करने, शांत रहने, संयम बरतने और ऐसी कार्रवाई करने से बचने का आग्रह करते हैं जो स्थिति को और जटिल बना सकती है”। यानि अगर इस इस पूरे ट्वीट का सार समझे तो चीन ने पाक का ही साथ दिया है।

Operation Sindoor के बाद इजरायल ने दी प्रतिक्रिया

बता दें कि Operation Sindoor के बाद भारत में इजरायल के राजदूत Reuven Azar ने हमले के बाद भारत का साथ देते हुए कहा कि

“इजराइल भारत के आत्मरक्षा के अधिकार का समर्थन करता है। आतंकवादियों को पता होना चाहिए कि निर्दोषों के खिलाफ उनके जघन्य अपराधों से बचने के लिए उनके पास छिपने की कोई जगह नहीं है”। गौरतलब है कि आतंकवाद को लेकर इजरायल ने हमेशा भारत का साथ दिया है।

Operation Sindoor के बाद Donald Trump ने भी दी प्रतिक्रिया

बताते चले कि Operation Sindoor संपूर्ण होने के बाद सबसे पहले जिस राष्ट्रपति की प्रतिक्रिया आई थी, वह थे Donald Trump, मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए ट्रंप ने कहा कि “यह दुर्भागयपूर्ण है, हमने इसके बारे में तब सुना जब हम ओवल के दरवाज़े से अंदर जा रहे थे।

मुझे लगता है कि लोगों को अतीत के कुछ अंशों के आधार पर पता था कि कुछ होने वाला है। वे लंबे समय से लड़ रहे हैं। अगर आप इसके बारे में सोचें तो वे कई दशकों और सदियों से लड़ रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि यह बहुत जल्दी खत्म हो जाएगा।”

आतंक प्रायोजित पाकिस्तान को क्या बचा पाएगा ड्रैगन?

बताते चले कि भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में रह रहे आतंकियों के खिलाफ Operation Sindoor को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है। हालांकि चीन ने इसे अफसोसजनक बताया है। वहीं अब सवाल यह है कि ड्रैगन पाकिस्तान को बचा पाएगा। कई एक्सपर्ट का मानना है कि चीन पाक की एक हद तक ही मदद कर पाएगा, क्योंकि बिजनेस के लिहाज से भारत चीन के लिए काफी जरूरी है।

Latest stories