Asim Munir: दुनिया में समीकरण बेहद तेजी से बदल रहा है। अमेरिका अब खुलकर भारत पर दबाव बनाने की नीति अपना रहा है। वहीं भारत अपने हितों की रक्षा करते हुए अमेरिका की पूरी अनदेखी कर सधी नीतियों पर कदम बढ़ा रहा है। इस बीच पाकिस्तान है जो प्रेसिडेंट ट्रंप तक अपनी पहुंच साध कर अमेरिका का पिछलग्गू बनने को आतुर है। खबर है कि पाकिस्तानी आर्मी चीफ आसिम मुनीर एक बार फिर वाशिंगटन पहुंचने वाले हैं।
भारत-पाकिस्तान के बीच चले युद्ध के ठीक बाद भी मुनीर भागे-भागे अमेरिका की शरण पहुंचे थे। ऐसे में अब दो महीने के भीतर Asim Munir का दूसरा अमेरिका दौरा पाकिस्तान के अमेरिका का पिछलग्गू बनने की दिशा में बढ़ाए कदम को दर्शाता है। पाकिस्तान के इस चाल से दुनिया का समीकरण भी बदला है जिसके कई खास मायने हैं। ऐसे में आइए हम आपको एक-एक कर सब कुछ विस्तार से बताते हैं।
भारत से बढ़ती तल्खियों के बीच वाशिंगटन पहुंचेंगे Asim Munir
ये जगजाहिर है कि कैसे भारत अपनी नीतियों पर कदम बढ़ाते हुए अमेरिका की अनदेखी कर रहा है। यही वजह है कि प्रेसिडेंट ट्रंप अपने प्रभुत्व को चुनौती मिलता देख खफा हैं। इसी बीच पाकिस्तान अमेरिका का पिछलग्गू बनने को तैयार है। खबरों की मानें तो पाकिस्तानी आर्मी चीफ आसिम मुनीर अगस्त के आखिरी सप्ताह में वाशिंगटन पहुंचेंगे। इस दौरान मुनीर US सेंट्रल कमांड के कमांडर माइकल कुरिला के विदाई समारोह में हिस्सा लेंगे।
कट्टरपंथी Asim Munir का ये अमेरिका दौरा कई संभावनाओं की ओर इशारा कर रहा है। ऑपरेशन सिंदूर खत्म होने के ठीक बाद भी मुनीर वाशिंगटन पहुंचे थे जहां उन्होंने प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप के साथ लंच किया था। इस दौरान करीब दो घंटे मीटिंग चली थी। इसके बाद हाल ही में अमेरिका ने पाकिस्तान में निवेश का ऐलान किया है, जो दोनों देशों के बीच पक रही खीचड़ी का अहम परिणाम माना जा रहा है।
पाकिस्तान की अमेरिका से बढ़ती नजदीकी के असल मायने
भारत से बढ़ते तल्खियों के दौर में पाकिस्तान पूरी तरह से अमेरिका का पिछलग्गू बनने को तैयार बैठा है। इस दिशा में Asim Munir फिर एक बार वाशिंगटन पहुंचने वाले हैं। दावा किया जा रहा है कि मुनीर का दौरा अमेरिका और पाकिस्तान के बीच गहराते द्विपक्षीय संबंधों का संकेत है। इससे एशिया का समीकरण बदल सकता है। पाकिस्तान पहले भी अमेरिका का प्यादा रहा है।
ख्वाजा आसिफ समेत तमाम पाकिस्तानी हुक्मरान अमेरिकी दखल को स्वीकार चुके हैं। दावा किया जा रहा है कि अमेरिका अब पाकिस्तान को मुखौटा बनाकर चीन, भारत, बांग्लादेश समेत तमाम देशों के रास्ता में कांटा बिछा सकता है। आसान भाषा में कहें तो चाल अमेरिका की होगी और मुखौटा पाकिस्तान बनेगा। अब आगे देखना दिलचस्प होगा कि आसिम मुनीर और शहबाज शरीफ का रुख क्या होता है और वे कैसे रिएक्ट करते हैं।