Pakistan News: पड़ोसी मुल्क की हुकूमत एक बार फिर आतंकवाद से जुड़े मसले पर बेनकाब हो गई है। पीएम शहबाज शरीफ के साथ आर्मी चीफ आसिम मुनीर भी अपने ही मुल्क में घिरते नजर आ रहे हैं। दरअसल, खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री सोहैल खान अफरीदी ने हुकूमत पर गंभीर आरोप लगाया है जिसको लेकर इस्लामाबाद में हलचल तेज है। सोहैल खान ने सार्वजनिक मंच से कहा है कि खैबर में हुकूमत की नाक के नीचे आतंकी हमले कर शांति प्रयासों को विफल किया जा रहा है। ये ऐसा आरोप है कि जो मुनीर एंड कंपनी के साथ पीएम शहबाज को भी बढ़ते आतंकवाद के मोर्चे पर बेनकाब करता है।
आतंकवाद पर अपने ही मुल्क में घिरी पाकिस्तानी हुकूमत – Pakistan News
चर्चित प्रांत खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री सोहैल खान अफरीदी ने इस्लामाबाद पर आतंकी हमले कराने और शांति प्रयासों को विफल करने का आरोप लगाया है। सोहैल खान ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि कबायली प्रांत में हिंसा बढ़ते आतंकी हमलों का परिणाम है। इस्लामाबाद शासन-प्रशासन पर आरोप है कि वे अपने राजनीतिक एजेंडे के लिए आतंकवाद का निर्माण कर रहे हैं और अपनी संभावनाएं बेहतर कर रहे हैं। इससे इतर खैबर सीएम सोहैल ने अपने ही मुल्क की हुकूमत पर अशांत क्षेत्र में शांति प्रयासों में बाधा डालते हुए, फर्जी आतंकवादी हमलों को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है।
गौरतलब है कि पाकिस्तान के खैबर में 18 नवंबर को मुनीर सेना ने फितना अल ख्वारिज से जुड़े 38 आतंकवादियों को मार गिराने का दावा किया। इसके बाद खैबर में सनसनी मची और सीएम सोहैल खान अफरीदी तक मुखर हो गए। सीएम सोहैल ने पीएम शहबाज शरीफ और आसिम मुनीर पर गंभीर आरोप लगाते हुए इसे स्व-निर्मित आतंकवाद करार दिया है। सोहैल खान ने कहा कि बंद दरवाजों के पीछे से हुकूमत फैसले लेकर पाकिस्तान में अंदरखाने विद्रोह पैदा कर रही है। ये ऐसा आरोप है जो मुनीर एंड कंपनी और पीएम शहबाज शरीफ को बेनकाब करता है।
खैबर सीएम के आरोपों से इस्लामाबाद में हलचल
सीएम सोहैल खान अफीरीदी के आरोपों के बाद इस्लामाबाद में हलचल तेज हो गई है। अपने ही मुल्क में आतंकवाद से जुड़े मोर्चे पर घिरती हुई पाकिस्तानी हुकूमत मुंह छिपाए फिर रही है। खैबर सीएम का इस्लामाबाद पर आतंकवाद का निर्माण कर उसे बढ़ावा देने का आरोप लगाना कई साजिशों का पर्दाफाश करता है। ये दर्शाता है कि कैसे आसिम मुनीर और पीएम शहबाज शरीफ बैकडोर से आतंकवाद को बढ़ावा देते हुए अपने ही मुल्क में अस्थिरता का दौर ला रहे हैं। यही वजह है कि पाकिस्तानी आवाम भी सड़कों पर है और हुकूमत के साथ मुनीर सेना के विरोध में मुखरता से आवाज उठा रही है।






