बुधवार, नवम्बर 19, 2025
होमख़ास खबरेंPakistan News: 'लाल किला से कश्मीर के जंगलों तक..,' दिल्ली धमाके पर...

Pakistan News: ‘लाल किला से कश्मीर के जंगलों तक..,’ दिल्ली धमाके पर पाकिस्तानी नेता का कबूलनामा, आतंक को बढ़ावा देने में इस्लामाबाद की भूमिका पर मुहर

Date:

Related stories

Pakistan News: आशंका अब संभावनाओं में बदलती नजर आ रही है। दिल्ली धमाके के तार जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ने पर पाकिस्तानी लिंक का दावा हुआ था। अब उस दावे पर पीओके के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी अनवारुल हक का कबूलनामा मुहर लगा रहा है। पाकिस्तान ऑक्यूपाइड कश्मीर के पूर्व प्रधानमंत्री अनवारुल हक ने संसद में सरेआम कहा है कि “हमने पहले ही कहा था हम दिल्ली के लाल किले से लेकर कश्मीर के जंगलों तक भारत पर हमला करेंगे और हमने ऐसा किया भी है।” दिल्ली लाल किला के निकट हुआ बम धमाका अनवारुल हक के दावे का प्रत्यक्ष प्रमाण है। ये दर्शाता है कि कैसे आतंकवाद को बढ़ावा देने में इस्लामाबाद अपनी भूमिका बखूबी निभाता है।

दिल्ली धमाके पर पाकिस्तानी नेता अनवारुल हक का कबूलनामा

पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के पूर्व प्रधानमंत्री अनवारुल हक ने संसद के पटल से बड़ा कबूलनामा कर दिया है। दिल्ली लाल किला के निकट हुए धमाके की लगभग जिम्मेदारी लेते हुए अनवारुल हक ने कहा कि “मैंने पहले कहा था कि यदि आप बलूचिस्तान को खून से लथपथ करते रहेंगे, तो हम दिल्ली के लाल किले से लेकर कश्मीर के जंगलों तक भारत पर हमला करेंगे और हमने ऐसा किया भी है। फिर भी वे शवों की गिनती नहीं कर पा रहे हैं।” अनवारुल हक का ये कबूलनामा दिल्ली धमाके में इस्लामाबाद की भूमिका पर मुहर लगाता है।

आतंक को बढ़ावा देने में इस्लामाबाद की भूमिका पर मुहर

यूं तो पाकिस्तान आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए दुनिया में जगजाहिर है। हालांकि, पर्दे पर पीएम शहबाज शरीफ, ख्वाजा आसिफ और आसिम मुनीर ऐसा स्वीकार करने से कतराते हैं। तमाम सबूतों के बावजूद आतंक से जड़े मसले को नजरअंदाज करने वाली पाकिस्तानी हुकूमत के मुंह पर पीओके के पूर्व पीएम चौधरी अनवारुल हक ने करारा तमाचा जड़ा है। अनवारुल हक ने खुलेआम संसद से स्पष्ट किया है कि लाल किला से कश्मीर के जंगलों तक हमला करने में पाकिस्तान की बड़ी भूमिका रही है। यहां कश्मीर के जंगलों का आशय पुलवामा में हुए आतंकी हमला से है। वहीं दिल्ली धमाका का संदर्भ 10 नवंबर को हुए हमला से जुड़ा है। अनवारुल हक का ये बयान साफ तौर पर पाकिस्तान के आतंकी वारदात को बढ़ावा देने वाले दावे पर मुहर लगाता है जिसकी चर्चा चहुंओर हो रही है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories