Pakistan News: पाकिस्तान एक बार फिर भीषण बम धमाको की गूंज से दहल गया है। खबरो की मानें तो आज पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में डेरा इस्माइल खान में टैंक अड्डा के पास जोरदार धमाका हुआ। इसकी चपेट में आने से करीब 7 लोगों के मौत होने की खबर है और साथ ही 10 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। मृतकों में पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। दावा किया जा रहा है कि इस ब्लास्ट के लिए विस्फोटक सामग्री को एक मोटरसाइकिल में सेट किया गया था। बता दें कि पाकिस्तान में आतंकी हमले का ये क्रम लगातार जारी है और आए दिन हमले देखने को मिल रहे हैं।
खैबर पख्तूनख्वा में हुआ धमाका
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में जोरदार धमाका होने की खबर है। दावा किया जा रहा है कि आतंकियों ने पाक पुलिस को निशाना बनाते हुए इस बम धमाके को अंजाम दिया है। इसमें कई पुलिसकर्मी घायल बताए जा रहे हैं तो वहीं कुछ के मौत होने की खबर भी है। प्रशासन का कहना है कि इलाके की घेराबंदी कर मामले की जांच की जा रही है। इसके साथ ही घायलो को अस्पताल पहुंचाकर राहत बचाव कार्य भी किया जा रहा है।
हमले की साजिश
खैबर पख्तूनख्वा में हुए इस ब्लास्ट की जिम्मेदारी अब तक किसी संगठन ने नहीं ली है। हालाकि इस हमले को लेकर दावा किया जा रहा है कि तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) इस तरह के कृत्य को अंजाम दे सकता है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है कि क्योंकि टीटीपी पहले भी इस तरह के कृत्यों को अंजाम दे चुका है। बता दें कि पिछले वर्ष नवंबर में ही तहरीक-ए-तालिबान को प्रतिबंधित किया गया था जिसके बाद से खैबर पख्तूनख्वा के साथ बलूचिस्तान में आतंकी गतिविधियां बढ़ी हैं।
जारी है धमाकों का क्रम
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा इलाके में धमाकों का क्रम पिछले कई महीनों से निश्चित समय अंतराल पर लगातार जारी है। इस क्रम में बीते जुलाई में भी खैबर पख्तूनख्वा में 2 बम धमाके देखने को मिले थे। इसके अलावा 29 सितंबर को भी बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा के विभिन्न क्षेत्रों में बम धमाकों की खबर सामने आई थी जिसकी चपेट में आने से 60 से ज्यादा लोग मारे गए थे।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।






