Home ख़ास खबरें अमेरिका में Pakistan की थू-थू! वैध दस्तावेज के बावजूद Los Angeles हवाई...

अमेरिका में Pakistan की थू-थू! वैध दस्तावेज के बावजूद Los Angeles हवाई अड्डे से लौटाए गए शहबाज शरीफ के अधिकारी, जमकर हुए ट्रोल

अमेरिकी इमिग्रेशन अधिकारियों ने शहबाज शरीफ के अधिकारी KK Ahsan Wagan को लॉस एंजेलेस हवाई अड्डे से पाकिस्तान लौटा दिया है। इस पूरे प्रकरण में Pakistan की फजीहत इंटरनेशनल लेवल पर हो रही है और सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी हुकूमत जमकर ट्रोल हो रही है।

KK Ahsan Wagan
Picture Credit: गूगल (सांकेतिक तस्वीर)

KK Ahsan Wagan: फजीहत की मार झेल रहे पाकिस्तान की इंटरनेशनल बेइज्जती हुई है। कभी बलूच तो कभी अफगानियों से से मात खाने वाले पाकिस्तान को अब अमेरिका ने लताड़ा है। दरअसल, शहबाज शरीफ शासन के एक सीनियर अधिकारी केके अहसन वागन को वैध दस्तावेज होने के बावजूद लॉस एंजेलेस हवाई अड्डे से लौटा दिया गया। इस पूरे प्रकरण में Pakistan की अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर फजीहत हुई है। बता दें कि KK Ahsan Wagan तुर्कमेनिस्तान में पाकिस्तान के राजदूत पद पर कार्यरत हैं और वे विभागीय कार्य के लिए अमेरिका जा रहे थे। हालांकि, विवादित वीजा संदर्भ में उन्हें पुन: Los Angeles से पाकिस्तान प्रत्यर्पित कर दिया गया।

अमेरिका ने शहबाज शरीफ के अधिकारी KK Ahsan Wagan को लौटाया

सख्त अंदाज में डोनाल्ड ट्रंप शासन ने पाकिस्तानी कर्मचारी केके अहसन वगान को उनके मुल्क वापस भेज दिया है। दरअसल, वगान के पास वैध वीजा और सभी कानूनी यात्रा दस्तावेज थे। हालांकि, फिर भी अमेरिकी इमिग्रेशन अधिकारियों ने उन्हें Los Angeles हवाई अड्डे से वापस लौटा दिया। KK Ahsan Wagan के साथ अमेरिकी शासन द्वारा किए गए इस बर्ताव के बाद वैश्विक स्तर पर पाकिस्तान की थू-थू हो रही है। इसे Pakistan की ताबूत में एक ऐसा कील माना जा रहा है, जो डोनाल्ड ट्रंप सरकार की ओर से ठोंका गया है। अभी बीते दिनों ही रॉयटर्स ने एक रिपोर्ट के माध्यम से बताया था कि ट्रंप सरकार पाकिस्तान पर एक नया यात्रा प्रतिबंध घोषित कर सकती है। इसी बीच पाकिस्तानी अधिकारी केके अहसन वगान पर अमेरिका की ये कार्रवाई गौर करने योग्य है।

केके अहसन वगान मामले में सोशल मीडिया पर ट्रोल हुआ Pakistan

तमाम सोशल मीडिया यूजर्स केके अहसन वगान मामले में पाकिस्तान को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। ऐसी स्थिति में जब Pakistan का एक अधिकारी वैध दस्तावेज होने के बावजूद अमेरिका द्वारा लौटा दिया जाता है, तो शहबाज शरीफ की विदेश नीति का अंदाजा लगाया जा सकता है। ये किसी भी देश के लिए साख का विषय है। यही वजह है कि सोशल मीडिया पर KK Ahsan Wagan मामले को लेकर सुर्खियां बन रही हैं और जमकर पाकिस्तानी हुकूमत की ट्रोलिंग की जा रही है।

Exit mobile version