Pakistani Reaction on Waqf Amendment Bill: सरकार ने लंबे समय से प्रतीक्षारत वक्फ बिल को सदन से पारित करा लिया है, जिसके बाद पाकिस्तानियों की छटपटाहट नजर आ रही है। रियल इंटरटेनमेंट टीवी के एक डिबेट शो में कई पाकिस्तानी युवकों को वक्फ बिल पर अपना पक्ष रखते और भड़ास निकालते देखा जा सकता है। Pakistani Reaction on Waqf Amendment Bill वीडियो में युवक भारतीय मुसलमानों का जिक्र कर दर्शन की बड़ी-बड़ी बातें करते नजर आ रहे हैं। एक युवक तो इस कदर आहत है कि उसने भारत में रहने वाले मुसलमानों पर ही गंभीर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर दिया है। पाकिस्तानी युवक का कहना है कि उधर मुसलमान की कोई जिंदगी नहीं है। ईद की नमाज का जिक्र कर पाकिस्तानी युवक की छटपटाहट साफ तौर पर देखी जा सकती है।
Pakistani Reaction on Waqf Amendment Bill भारत में पास हुआ वक्फ बिल, तो तिलमिला उठे पाकिस्तानी
पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी वक्फ बिल की चर्चा जोरों पर है। रियल इंटरटेनमेंट टीवी नामक यूट्यूब चैनल से जारी वीडियो में पाकिस्तानी लोगों की Waqf Bill पर प्रतिक्रिया देखी जा सकती है। वीडियो के 27वें मिनट में एक शख्स कहता है कि उधर मुसलमान की कोई जिंदगी नहीं है। पाकिस्तान में भले महंगाई है, मगर अल्हम्दुलिल्लाह हम अपनी जिंदगी जी रहे हैं। ठीक है तो जहां मर्जी हम बैठ के नमाज भी पढ़ सकते हैं। चाहें तो पार्क में पढ़ लें, चाहें तो मस्जिद चले जाए। इंडियन गवर्नमेंट का कहना है जिन्होंने ये बिल में चेंजिंग लाई है वह यह कह रहे हैं कि भाई बहुत सी ऐसी जगह है जहां पर कब्जा हो जाता है या कोई ऐसा मसला बन जाता है। कई अन्य पाकिस्तानी शख्स भी हैं जो वक्फ बिल पास होने पर तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
वीडियो के 29वें मिनट में एक युवक कहता है कि उधर मामला अलग है। कई मुसलमान जो बॉलीवुड में हैं उनके लिए स्थिति अलग है। शाहरुख खान, सलमान खान तक, मगर आम बंदे के लिए उधर ठीक नहीं है। पाकिस्तानी युवक भर-भरकर मोदी सरकार को वक्फ बिल के लिए कोस रहे हैं, जो कि उनकी झल्लाहट को साफ तौर पर दर्शाता है।
सदन में वक्फ बिल फाड़ने वाले असदुद्दीन ओवैसी को मिला पाकिस्तानियों का समर्थन
कई ऐसे पाकिस्तानी हैं जो AIMIM सांसद को समर्थन दे रहे हैं। रियल इटरटेनमेंट टीवी यूट्यूब चैनल से जारी वीडियो के शुरुआत में एक युवक कहता है कि “संवैधानिक काम तो उन्होंने किया है जो बिल फाड़ने का काम किया। इंडिया में तमाम विपक्ष बिल का विरोध कर रहा है। युवक कहता है कि बिल सही है या गलत ये उधर के लोग अच्छे से जानते हैं। हम यहां बैठे हैं और हम तक कम ही खबरें आती हैं।” इसके अतिरिक्त एक अन्य पाकिस्तानी हो जो भारत सरकार का समर्थन करते हुए कहता है कि यह बिल इसलिए लाया गया है ताकि किसी की जगह के ऊपर नाजायज कब्जा ना हो। माइनॉरिटी को इस कानून को स्वीकार करना चागिए। ये संसद का कानून है और सबको स्वीकार करना पड़ेगा।
भारत में वक्फ बिल के समर्थन में सड़क पर उतरे मुसलमान
भारतीय मुसलमान हैं जो Waqf Bill को समर्थन देने सड़कों पर उतर गए थे। भोपाल से दिल्ली और उत्तराखंड की सड़कों पर बुर्काधारी मुस्लिम महिलाओं ने वक्फ बिल के समर्थन में अपना पक्ष रखा। भारत में मुसलमानों ने बिल पास होने पर मिठाइयां भी बांटी। उत्तराखंड में तो वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने बिल के समर्थन की बात कही। वहीं मुख्तार अब्बास नकवी, शहनवाज हुसैन, दानिश आजाद अंसारी जैसे नेता भी दिल खोलकर वक्फ के समर्थन में आ रहे हैं। ऐसे में पड़ोसी मुल्क में वक्फ को लेकर छिड़ी चर्चा उनके दोहरे चरित्र को दर्शाती है।