Pakistani Reaction on Pahalgam Terror Attack: अलर्ट की स्थिति, मीटिंग का दौर और तमाम कड़े प्रतिबंध ये दर्शाते हैं कि पहलगाम आतंकी हमले ने भारतो को गहरा जख्म दे दिया है। एक ऐसा जख्म जिसकी भरपाई शायद जीवनपर्यंत ना हो सके। हालांकि, समय के साथ गतिमान होना और ईंट का जवाब पत्थर से देना भारत की फितरत में है। यही वजह है कि पहलगाम टेरर अटैक के बाद पाकिस्तानी आवाम थर-थर कांप रही है।
पाकिस्तानी आवाम भारत के काउंटर अटैक से पहले ही सरेंडर करते नजर आ रहे हैं और आतंकी हमले से किनारा काट रहे हैं। Pakistani Reaction on Pahalgam Terror Attack नाम से एक वीडियो सुर्खियों में है जिसमें पड़ोसी मुल्क की आवाम कश्मीर के पहलगाम में हुए कत्लेआम पर प्रतिक्रिया दे रही है। इसी दौरान आतंकी हमला में पाकिस्तान की भूमिका पर एक शख्स कहता है कि पाकिस्तान ऐसा नहीं है कि इंडिया का मुकाबला कर सके। ये डर दर्शाता है कि पड़ोसी मुल्क का भाव बदला है।
Pakistani Reaction on Pahalgam Terror Attack भारत के काउंटर अटैक से पहले पड़ोसी मुल्क का सरेंडर!
रियल इंटरटेनमेंट टीवी नामक यूट्यूब चैनल से जारी वीडियो में लोगों को पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर प्रतिक्रिया देते देखा व सुना जा सकता है। वीडियो में एक पाकिस्तानी नागरिक पहले ही सरेंडर की भाव में कहता नजर आ रहा है कि “पाकिस्तान के अपने मसले हैं। कभी पाकिस्तान पर बलूचिस्तान अटैक कर रहा, तो कभी वारिस्तान में अटैक होता है। पाकिस्तान अपने ही इंटरनल मसलों में फंसा है। इंडिया भी कहता है कि अब पाकिस्तान ऐसा नहीं है कि जो हमारा मुकाबला कर सके। इसलिए मैं इंडियन को यह कहूंगा आप इन्वेस्टिगेशन करें। ये पूरी इंसानियत का कत्ल है। तो पहलगाम हमला मेरे लिए भी उतनी ही तकलीफ देह है जैसे बलूचिस्तान में लोगों के मारा जाता है तो तकलीफ होती है।” Pakistani Reaction on Pahalgam Terror Attack ये दर्शाता है कि पड़ोसी मुल्क की आवाम भारत के काउंटर अटैक से पहले ही सहमी-सहमी सी है।
भारत के सख्त कदम से घबराए पाकिस्तानी लोग!
उस दौर को याद कीजिए जब विंग कमांडर अभिनंदन और वायु सेना के अन्य जाबाज लड़ाकों ने पाकिस्तान में घुसकर बम बरसाए थे। उरी हमला हो या पठानकोट, भारत ने आतंक को पनाह देने वाले पाकिस्तान को हर बार माकूल जवाब दिया है। हालांकि, आदत से मजबूर पाकिस्तान कभी भी हरकतों से बाज नहीं आता। अब स्थिति ये है कि Pahalgam Terror Attack के बाद भी ठोस काउंटर अटैक की बात कही जा रही है। सिंधु जल संधि को सस्पेंड करना, अटारी बॉर्डर बंद करना, इस्लामाबाद में उच्चायोग पर ताला लगाना, महज संकेत भर है। दावा किया जा रहा है कि भारत, कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर सख्ती से निपटेगा। यही वजह है कि पाकिस्तानी आवाम घबराई हुई है और इस आतंकी हमले में अपने मुल्क का नाम आने पर किनारा काट रही है।