Home Viral खबर Jaunpur Viral Video: चीखता रहा लड़का और खंभे से बांधकर पीटता रहा...

Jaunpur Viral Video: चीखता रहा लड़का और खंभे से बांधकर पीटता रहा जालिम थानेदार, क्रूरता देख बड़े अधिकारियों ने तुरंत लिया एक्शन

Jaunpur Viral Video: सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के जौनपुर का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें पुलिसवाला उसे पट्टे से पीट रहा है। इस घटना के बाद थानेदार पर बड़े अधिकारियों ने एक्शन की गाज गिरा दी है।

0
Jaunpur Viral Video
Picture Credit: Sachin Gupta x Jaunpur Viral Video

Jaunpur Viral Video: उत्तर प्रदेश के जौनपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर थाने के अंदर एक थानेदार ने लड़के पर बेरहमी से पट्टे बरसाए । इस दौरान युवक लगातार चीखता और चिल्लाता रहा है। लेकिन वह पीड़ित को खंभे से सटाकर पीटता जा रहा है। जब पुलिसवाला ये क्रूरता कर रहा था, उस वक्त वीडियो किसी ने बना ली जो कि, अब आग की तरह Social Media पर फैल रही है। दैनिक भास्कर में छपी खबर के अनुसार बड़े अधिकारियों ने पुलिसवाले पर एक्शन ले लिया है।

थानेदार को लड़के ने क्रूरता से पीटना पड़ा भारी

ये Jaunpur Viral Video एक्स पर Sachin Gupta नाम के एक्स हैंडल से अपलोड किया गया है। इसके साथ ही कैप्शन में जानकारी देते हुए लिखा है कि, “उत्तर प्रदेश के जिला जौनपुर में थानेदार विनोद मिश्रा ने एक लड़के को फट्टे से पीटा। फिलहाल SP ने थानेदार को चार्ज (लाइन हाजिर) से हटाया।”

Watch Video

वीडियो में पुलिस वाले के द्वारा की जा रही मारपीट को साफ देखा जा सकता है। दैनिक भास्कर में छपी खबर की मानें तो पीड़ित ने थानेदार पर आरोप लगाया है कि, पुलिसवाले ने काम कराने के पैसे लिए थे। लेकिन काम भी नहीं किया और पैसे भी नहीं दे रहा है। जब उसने मांगे तो उसे बेरहमी से पीट दिया। ये घटना मुंगरा बादशाहपुर थाने की है। जैसे ही थाना प्रभारी विनोद मिश्रा के द्वारा लड़के की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ वैसे ही प्रशासन के बड़े अधिकारियों ने एक्शन ले लिया और लाइन हाजिर कर दिया। इसके साथ ही मामले की जांच की जा रही है।

Jaunpur Viral Video देख यूजर्स को आ रहा गुस्सा

इस जौनपुर वायरल वीडियो को एक्स पर 24 अप्रैल यानी की आज ही अपलोड किया गया है। इस पर 48000 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, कई सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है, “जानवर हैं क्या जो ऐसे मार रहें?? दूसरा लिखता है, ये तो वीडियो बन गई, वरना हर जगह यही हाल है।” तीसरा लिखता है, “बहुत ही बुरा हुआ चाहे कोई भी अपराध किया हो या न किया हो कम से कम चाय और मिठाई खिलाकर सम्मान के साथ पूछे होते वो सब बता ही दिया होता ।”

Exit mobile version