शुक्रवार, सितम्बर 6, 2024
होमख़ास खबरेंपौलेंड और यूक्रेन दौरे के लिए रवाना हुए PM Modi, जानें क्यों...

पौलेंड और यूक्रेन दौरे के लिए रवाना हुए PM Modi, जानें क्यों खास है प्रधानमंत्री का यूक्रेन दौरा?

Date:

Related stories

PM Modi Singapore Visit: सिंगापुर में पीएम मोदी का खास अंदाज! भारतीय समुदाय के लोगों संग जमकर बजाया ढोल; देखें वीडियो

PM Modi Singapore Visit: भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने ब्रुनेई दौरे के बाद अब दो दिवसीय सिंगापुर दौरे पर पहुंच चुके हैं। सिंगापुर दौरे का लक्ष्य दक्षिण पूर्वी एशियाई राष्ट्र के साथ रणनीतिक साझेदारी को और गहरा करना है।

Brunei पहुंचे PM Modi का खास अंदाज! भारी व्यस्तता के बीच पैरालंपिक मेडलिस्ट को लगाया फोन; लोग जमकर कर रहे सराहना

PM Modi Brunei Visit: पीएम नरेन्द्र मोदी अपने तीन दिवसीय विदेश दौरे के लिए बीते दिन भारत से रवाना हुए थे। इस दौरान वे पहले ब्रुनेई पहुंचे जहां उन्होंने दारुस्सलाम में आयोजित किए गए कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और भारत और ब्रुनेई के बीच संबंधों को और बेहतर करने की नींव को मजबूत किया।

PM Modi: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह पौलेंड और यूक्रेन के दौरे के लिए रवाना हो गए। बता दें कि इसकी जानकारी खुद पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर दी है। मालूम हो कि 45 साल बाद भारत का कोई प्रधानमंत्री पौलेंड दौरे पर जा रहा है। वहीं पीएम मोदी 21 और 22 अगस्त को पौलेंड में ही रूकेंगे, जहां वह, वहां के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे। इसके अलावा पीएम एक कार्यक्रम में भारतीय समुदाय को भी संबोधित करेंगे।

23 अगस्त 2024 को PM Modi जाएंगे यूक्रेन

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक पीएम मोदी पौलेंड से 10 घंटे की ट्रेन यात्रा करके यूक्रेन पहुंचेंगे। जहां वह राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की से मुलाकत करेंगे। कई मायने में यूक्रेन का दौरा काफी अहम माना जा रहा है। बता दें किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री का यह पहला यूक्रेन दौरा है।

पीएम मोदी ने यूक्रेन दौरे की जी जानकारी

आपको बता दें कि पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि “मैं राष्ट्रपति ZelenskyyUa के निमंत्रण पर यूक्रेन का दौरा करूंगा। यह यात्रा उनके साथ पहले हुई चर्चाओं को आगे बढ़ाने और भारत-यूक्रेन मित्रता को गहरा करने का अवसर होगी।

हम चल रहे यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान पर भी दृष्टिकोण साझा करेंगे। एक मित्र और भागीदार के रूप में, हम इस क्षेत्र में शीघ्र शांति और स्थिरता की वापसी की आशा करते हैं”।

क्यों खास है पीएम मोदी का यूक्रेन दौरा

रूस यूक्रेन युद्ध किसी से छुपा नहीं है। वहीं पीएम मोदी 23 अगस्त को यूक्रेन जाएंगे। जहां वह राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की से मुलाकात करेंगे और कई अहम मुद्दों पर चर्चा करेंगे। माना जा रहा है की पीएम मोदी दोनों के बीच युद्ध रोकने पर चर्चा कर सकते है। इसके अलावा वह कुछ प्रस्ताव भी रख सकते है। बता दें कि पीएम मोदी 8-9 जुलाई को रूस के दौरे पर थे जहां उन्होंने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की थी।

इसके अलावा उन्होंने रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को रोकने पर भी चर्चा की थी। मालूम हो कि अमेरिका समेत दुनिया के कई देशों ने माना है कि पीएम मोदी यूक्रेन – रूस के बीच जारी युद्ध को रोकने में अहम भूमिका निभा सकते है। वहीं अगर ऐसा होता है तो भारत की पूरी दुनिया में अलग पहचान होगी और दुनिया भर में भारत एक मजबूत देश के रूप में उभरेगा।

Latest stories