---Advertisement---

वैश्विक मंच पर और मजबूत हुई PM Modi की साख, Guyana और Barbados के इस ऐलान से हैरान हुई पूरी दुनिया; जानें डिटेल

By: Anurag Tripathi

On: बुधवार, नवम्बर 20, 2024 2:38 अपराह्न

PM Modi Guyana Award
Follow Us
---Advertisement---

PM Modi Guyana Award: गुयाना के राष्ट्रपति राष्ट्रपति डॉ. इरफान अली, प्रधान मंत्री मार्क एंथोनी फिलिप्स ने पीएम मोदी का दिल खोलकर स्वागत किया मालूम को पीएम मोदी अभी अपने गुयाना के दौरे पर है। इसी बीच Guyana और Barbados ने एक बड़ा ऐलान करते हुए पीएम मोदी को अपने देश का सर्वोच सम्माद देने का एलान किया है, जो भारत के लिए एक गर्व की बात है। इससे पहले डोमिनिका ने भी पीएम मोदी को अपना देश का सर्वोच सम्मान (PM Modi Guyana Award) देने का ऐलान किया था। दोनों सम्मान मिलने के बाद पीएम मोदी के पास कुल 19 अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड की संख्या हो जाएगी। इस लेख में हम आपको बताएंगे की अभी तक कौन से देश पीएम मोदी को सम्मान दे चुके है।

वैश्विक मंच पर और मजबूत हुई PM Modi की साख

गौरतलब है कि 50 साल बाद भारत का कोई प्रधानमंत्री Guyana के दौरे पर है। यह दौरा इसलिए भी काफी अहम हो जाता है क्योंकि यहां पर बड़ी संख्या में भारतीय मूल की आबादी रहती है। बता दें कि पीएम मोदी का स्वागत करने के लिए Guyana के राष्ट्रपति राष्ट्रपति डॉ. इरफान अली, प्रधान मंत्री मार्क एंथोनी फिलिप्स समेत कई मंत्री पीएम मोदी का स्वागत करने पहुंचे थे। जिसकी जानकारी खुद पीएम मोदी ने अपने एक्स हैंडल पर दी है।

PM Modi Guyana Award मिलने पर जताई खुशी

आपको बता दें कि Guyana और Barbados ने पीएम मोदी को अपने देश का सर्वोच सम्मान (PM Modi Guyana Award) देने का ऐलान किया है। वहीं इस ऐलान के बाद पीएम मोदी के पास कुल 19 इंटरनेशल अवॉर्ड की संख्या हो गई है।

Guyana पहुंचते ही पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि “गुयाना में भारतीय समुदाय को उनके गर्मजोशीपूर्ण और जोशीले स्वागत के लिए हार्दिक धन्यवाद। उन्होंने दिखाया है कि अपनी जड़ों से जुड़े रहने में दूरी कभी बाधा नहीं बनती। यह देखकर खुशी हुई कि समुदाय यहां विभिन्न क्षेत्रों में अपनी छाप छोड़ रहा है।

PM Modi Guyana Award के बाद कुल पुरस्कार की संख्या हो जाएगी 19

बता दें कि Guyana ने पीएम मोदी अपने देश का सर्वोच सम्मान (PM Modi Guyana Award) “द ऑर्डर ऑफ एक्सीलेंस” प्रदान करेगा। वहीं Barbados मानद ”ऑर्डर ऑफ फ्रीडम ऑफ बारबाडोस” से सम्मानित करेगा। जो भारत के लिए एक गर्व की बात है। वहीं अगर कुल विदेशी अवॉर्ड की गिनती करें तो पीएम मोदी के पास इसकी संथ्या 19 हो जाएगी। जो एक गर्व की बात है।

इन देशों ने दिया PM Modi को सर्वोच सम्मान

PM Modi Guyana Award और Barbados द्वारा सर्वोच सम्मान देने से पहले दुनिया के इन देशों ने पीएम मोदी को सर्वोच सम्मान दिया है, जिसमे नाइजीरिया, डोमिनिका ग्रीस, फ्रांस, मिस्र, पापुआ न्यू गिनी, फिजी, पापुआ न्यू गिनी, भूटान, संयुक्त राज्य अमेरिका, बहरीन, मालदीव, रूस, संयुक्त अरब अमीरात, फिलिस्तीन, अफगानिस्तान, सऊदी और अरब शामिल है।

Anurag Tripathi

अनुराग त्रिपाठी को पत्रकारिता का 2 साल से अधिक का अनुभव है। उन्होंने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। वह बिजनेस, यूटिलिटी, पॉलिटिक्स विषयों पर लिखने में रूचि रखते है। वर्तमान में वह डीएनपी इंडिया के साथ कार्यरत है।
For Feedback - feedback@dnpnewsnetwork.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Related News

जनवरी 17, 2026

जनवरी 17, 2026

जनवरी 17, 2026

जनवरी 17, 2026

जनवरी 17, 2026

जनवरी 17, 2026

Exit mobile version