PM Modi China Visit: अमेरिका के तरफ से दुनियाभर में लगाए गए टैरिफ से कई देशों की चिंता बढ़ गई है, जिसमे भारत भी शामिल है। इसी बीच पीएम मोदी शंघाई सहयोग परिषद (एससीओ) में शामिल होने के चीन पहुंचे। हालांकि इसके कई अलग मायने भी निकल रहे है, क्योंकि इस मीटिंग मेंं चीन के राष्ट्रपति Xi Jinping, रूस के रीष्ट्रपति Vladimir Putin और भारत के प्रधानमंंत्री PM Modi हिस्सा लेंगे, जिससे अमेरिका और Donald Trump की टेंशन बढ़ सकती है। बता दें कि ट्रंप लगातार ब्रिक्स देशों पर कड़े प्रतिबंध लगा रहे है, उन्हें डर है कि ब्रिक्स देश मिलकर अपनी नई करेंसी ला सकते है। इन देशों में चीन, भारत, ब्राजील, रूस समेत कई अन्य देश भी शामिल है। चलिए आपको बताते है PM Modi China Visit के क्या है मायने, क्योंकि पूरे 7 साल बाद मोदी चीन पहुंच रहे है।
Xi Jinping, Vladimir Putin और प्रधानमंत्री मोदी एक मंच पर आएंगे साथ
चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ अपनी द्विपक्षीय बैठक के दौरान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “मैं शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की चीन द्वारा सफल अध्यक्षता के लिए आपको बधाई देता हूं। चीन आने के निमंत्रण और आज हमारी बैठक के लिए मैं आपको धन्यवाद देता हूं।” मालूम हो कि इस मीटिंग में दुनिया के 3 सबसे शक्तिशाली देश चीन, भारत और रूस के राष्ट्रअध्यक्ष एक साथ मिलेंगे। माना जा रहा है कि तीन देश ट्रंप की काट निकालने पर बातचीत कर सकते है।
गौरतलब है कि Donald Trump ने भारत और ब्राजील पर 50-50 प्रतिशत का टैरिफ लगा दिया है। तो वहीं रूस पर कई तरह के प्रतिबंध लगा दिए गए है, तो वहीं चीन पर भी अमेरिका ने भारी भरखम टैरिफ लगा दिया है। यानि यह साफ है कि PM Modi China Visit से डोनाल्ड ट्रंप की कहीं ना कहीं टेंशन बढ़ सकती है।
PM Modi China Visit से क्या डोनाल्ड ट्रंप की बढ़ सकती है मुश्किलें
मालूम हो कि चीन और भारत अमेरिका के सबसे बड़े एक्सपोर्टर है, यानि यह साफ है कि ट्रंंप द्वारा लगाए गए प्रतिबंंध से अमेरिका को भी भारी नुकसान हो सकता है। यह बात कई अमेरिकी एक्सपर्ट कह चुके है। इसके साथ ही एक रिपोर्ट मेंं एक भी खुलासा किया गया है कि 2038 तक भारत की दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन सकता है, यानि भारत अमेरिका को पीछे छोड़कर दूसरे नंबर पर काबिज हो जाएगा, एक यह भी बड़ी वजह है कि ट्रंप भारत से डरे हुए है।
इसके अलावा ब्रिक्स देशोंं के एक साथ आने से भी डोनाल्ड ट्रंप काफी चिंतित है, क्योंंकि ब्रिक्स के देश लगातार डॉलर की जगह नई करेंसी लाने का विचार कर रहे है, ट्रंप लगातार खुले मंच पर यह बातें कर रहे है, यही वजह की अमेरिकी राष्ट्रपति खासकर ब्रिक्स देशों को निशाना बना रहे है, और उनपर भारी भरखम टैरिफ लगा रहे है। हालाकि अब देखना होगा कि PM Modi China Visit पर ट्रंप किस तरह की प्रतिक्रिया देते है।