सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमख़ास खबरेंक्या निकट भविष्य में नहीं होगी PM Modi और Donald Trump की...

क्या निकट भविष्य में नहीं होगी PM Modi और Donald Trump की मीटिंग? UNGA सत्र में भारत के प्रधानमंत्री के हिस्सा नही लेने पर बढ़ी गहमागहमी

Date:

Related stories

PM Modi: अमेरिका और भारत के रिश्तों में लगातार तनातनी बढ़ती जा रही है, जिसने दोनों देशों को एक मोड़ पर ला खड़ा कर दिया है, कि आने वाले सालों में दोनों ही देशों को तगड़ा नुकसान हो सकता है। इसी बीच इस साल के अंत में अमेरिका में होने जा रहे संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) की मीटिंग में PM Modi हिस्सा नहीं लेंगे। उनकी जगह भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर इस संयुक्त राष्ट्र महासभा में शामिल होंगे। इसकी जानकारी मिलते है गहमागहमी और बढ़ गई है। एक बार फिर भारत ने अमेरिका को एक कड़ा संदेश देने की कोशिश की है। वहीं अब सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि क्या निकट भविष्य में PM Modi और Donald Trump की मीटिंग नहीं होगी। चलिए आपको बताते है इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी।

क्या निकट भविष्य में नहीं होगी PM Modi और Donald Trump की मीटिंग

टैरिफ विवाद के बीच भारत के एक और फैसले ने अमेरिका को चौंका दिया है। दरअसल इसी बीच इस साल के अंत में अमेरिका में होने जा रहे संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) की मीटिंग में PM Modi हिस्सा नहीं लेंगे। उनकी जगह विदेश मंत्री एस जयशंकर इस सम्मेलन में हिस्सा लेने वाले है। जिसके बाद कई तरह के सवाल खड़े हो रहे है कि क्या निकट भविष्य में PM Modi और Donald Trump की मीटिंग नहीं होने वाली है।

इससे पहले जर्मनी के एक अखबार ने दावा किया था, कि ट्रंप ने पीएम मोदी को कई बार कॉल करने की कोशिश की, लेकिन पीएम मोदी ने फोन नहीं उठाया। सूत्रों का कहना है कि संयुक्त राष्ट्र महासभा फिलहाल प्रधानमंत्री के यात्रा कार्यक्रम का हिस्सा नहीं है, और ऐसा ही रहने की संभावना है। हालांकि भारत और अमेरिका के बीच किसी तरह के डील संपन्न होती है या फिर टैरिफ में किसी प्रकार के बदलाव होते है, तो हो सकता है कि पीएम मोदी अमेरिका जाएं, हालांकि यह कहना अभी थोड़ा मुश्किल है।

अमेरिका और भारत के रिश्तें पर क्या बोले एस जयशंकर

न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत-अमेरिका संबंधों पर सकारात्मक टिप्पणी पर प्रधानमंत्री मोदी की प्रतिक्रिया में विदेश मंत्री ने कहा,

“प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका के साथ हमारी साझेदारी को बहुत महत्व देते हैं। जहां तक ​​राष्ट्रपति ट्रंप का सवाल है, उनके (प्रधानमंत्री मोदी) राष्ट्रपति ट्रंप के साथ हमेशा से बहुत अच्छे व्यक्तिगत संबंध रहे हैं। लेकिन मुद्दा यह है कि हम अमेरिका के साथ जुड़े हुए हैं और इस समय मैं इससे अधिक कुछ नहीं कह सकता। लेकिन मैं वास्तव में यही कहूंगा।”

Latest stories