Home ख़ास खबरें Britain में Heathrow Airport पर धधकी आग, तो आई शामत! जानें कैसे...

Britain में Heathrow Airport पर धधकी आग, तो आई शामत! जानें कैसे यात्रियों पर अगले कई दिनों तक भारी पड़ सकता है 24 घंटे का शटडाउन?

Britain में Heathrow Airport पर आग क्या धधकी कि यात्रियों पर शामत आ गई है। दावा किया जा रहा है कि हीथ्रो एयरपोर्ट पर कम्प्लीट शटडाउन की घोषणा यात्रियों के लिए भारी पड़ सकती है। इस 24 घंटे की शटडाउन का असर अगले कई दिनों तक देखने को मिल सकता है।

0
Heathrow Airport
Picture Credit: गूगल (सांकेतिक तस्वीर)

Heathrow Airport: यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे हीथ्रो एयरपोर्ट पर अगले 24 घंटे कि लिए न जाएं और ज्यादा जानकारी के लिए अपनी एयरलाइन से संपर्क करें। ये एडवाइजरी किसी और ने नहीं, बल्कि हीथ्रो एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से जारी की गई. दरअसल, ब्रिटेन के सबसे बड़े हवाई अड्डा पर आग क्या धधकी, कि यात्रियों पर शामत आ पड़ी है। Heathrow Airport को 21 मार्च यानी आज 23:59 बजे तक बंद करने का ऐलान किया गया है। एयरपोर्ट अथॉरिटी का दावा है कि अगले 24 घंटे में व्यवस्था दुरुस्त होगी और उड़ानों का संचालन पुन: शुरू हो सकेगा। पर सवाल ये है कि क्या संपूर्ण शटडाउन का असर अगले 24 घंटे ही पड़ेगा या यात्रियों पर अगले कई दिनों तक इस ऐलान का असर हो सकता है? पूरा माजरा क्या है आइए हम आपको विस्तार से बताते हैं।

यात्रियों पर भारी पड़ सकता है Heathrow Airport का कम्प्लीट शटडाउन

व्यवस्था भले ही अगले 24 घंटे में दुरुस्त कर ली जाए, पर हीथ्रो एयरपोर्ट पर शटडाउन का ऐलान अगले कई दिनों तक यात्रियों पर भारी पड़ सकता है। दरअसल, हीथ्रो हवाई अड्डा ब्रिटेन का सबसे बड़ा एयरपोर्ट है, जहां प्रतिदिन लगभग 1300 विमान उतरते और उड़ते हैं। ऐसे में उन यात्रियों की कल्पना आप खुद कर लीजिए, जिनकी निर्भरता हीथ्रो एयरपोर्ट पर है। दावा किया जा रहा है कि पावर सबस्टेशन को भले ही 24 घंटे में दुरुस्त कर लिया जाए, लेकिन आज हुई अव्यवस्था यात्रियों को अगले कई दिनों तक संकट में डाल सकती है। हजारों की संख्या में फ्लाइट मिस करने वाले लोग, अगले दिन यानी 22 मार्च को जनसैलाब के रूप में Heathrow Airport पर उमड़ सकते हैं। सभी को अपनी यात्रा किसी न किसी आवश्यक वजह से पूर्ण करनी है। ऐसे में एयरपोर्ट अथॉरिटी के लिए यात्रियों को सुव्यवस्थित माहौल उपलब्ध कराना बड़ी चुनौती होगी।

इसके अलावा एक बार विमान संचालन में दिक्कत आना, कई अन्य समस्याओं को जन्म दे सकता है। छिटपुट कई ऐसी दिक्कतें सामने आ सकती हैं, जिनके दुरुस्त होने में अतिरिक्त समय लग सकता है और उसके परिणामस्वरुप यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। फिलहाल सभी यही उम्मीद लगा रहे हैं कि Heathrow Airport अथॉरिटी शीघ्र व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर विमानों का संचालन शुरू करे, ताकि यात्री अपने गंतव्य स्थल को पहुंच सके।

धधक उठा हीथ्रो एयरपोर्ट को बिजली उपलब्ध कराने वाला इलेक्ट्रिकल सबस्टेशन

औचक ये खबरें मीडिया रिपोर्ट में प्रकाशित की जाने लगीं कि हीथ्रो हवाई अड्डे का इलेक्ट्रिकल सबस्टेशन धधक उठा है। ये सबस्टेशन Heathrow Airport को बिजली उपलब्ध कराता है। इस खबर के सामने आने के ठीक बाद एयरपोर्ट की ओर से घटना की पुष्टि की गई और बताया गया कि बड़ी मात्रा में बिजली आपूर्ति बाधित होने के कारण अगले 24 घंटे के लिए हवाई अड्डा बंद किया जाता है। दावा किया जा रहा है कि हीथ्रो एयरपोर्ट अथॉरिटी अगले 24 घंटे में व्यवस्था को दुरुस्त कर विमानों का संचालन 22 मार्च से करेगा।

Exit mobile version