Monday, May 19, 2025
Homeख़ास खबरेंBritain में Heathrow Airport पर धधकी आग, तो आई शामत! जानें कैसे...

Britain में Heathrow Airport पर धधकी आग, तो आई शामत! जानें कैसे यात्रियों पर अगले कई दिनों तक भारी पड़ सकता है 24 घंटे का शटडाउन?

Date:

Related stories

UK General Election: ब्रिटेन में बड़ा फेरबदल, दशकों बाद सत्ता में लौटी लेबर पार्टी; Sunak के बाद अब Starmer होंगे नए PM

UK General Election: यूरोपीय देशों की राजनीति बीते कुछ महीनों से तेजी से बदलती नजर आई है। ताजा जानकारी के मुताबिक यूरोप के प्रमुख देशों में से, एक ब्रिटेन में भी आम चुनाव (UK General Election) संपन्न हो गए हैं।

Suella Braverman: फिलिस्तीन मुद्दे पर बुरा फंस गईं UK गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन! पद से धोने पड़े हाथ

Suella Braverman: फिलिस्तीन और इजयारल का मुद्दा धीरे-धीरे विश्वव्यापी बन गया है और इसके विषय में देश-दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में चर्चा हो रही है। इसी क्रम में बीते दिनों लंदन में भी फिलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन देखने को मिले थे। यहां प्रशासन पर प्रदर्शनकारियों के प्रति नरमी बरतने के आरोप लगे थे।

Heathrow Airport: यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे हीथ्रो एयरपोर्ट पर अगले 24 घंटे कि लिए न जाएं और ज्यादा जानकारी के लिए अपनी एयरलाइन से संपर्क करें। ये एडवाइजरी किसी और ने नहीं, बल्कि हीथ्रो एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से जारी की गई. दरअसल, ब्रिटेन के सबसे बड़े हवाई अड्डा पर आग क्या धधकी, कि यात्रियों पर शामत आ पड़ी है। Heathrow Airport को 21 मार्च यानी आज 23:59 बजे तक बंद करने का ऐलान किया गया है। एयरपोर्ट अथॉरिटी का दावा है कि अगले 24 घंटे में व्यवस्था दुरुस्त होगी और उड़ानों का संचालन पुन: शुरू हो सकेगा। पर सवाल ये है कि क्या संपूर्ण शटडाउन का असर अगले 24 घंटे ही पड़ेगा या यात्रियों पर अगले कई दिनों तक इस ऐलान का असर हो सकता है? पूरा माजरा क्या है आइए हम आपको विस्तार से बताते हैं।

यात्रियों पर भारी पड़ सकता है Heathrow Airport का कम्प्लीट शटडाउन

व्यवस्था भले ही अगले 24 घंटे में दुरुस्त कर ली जाए, पर हीथ्रो एयरपोर्ट पर शटडाउन का ऐलान अगले कई दिनों तक यात्रियों पर भारी पड़ सकता है। दरअसल, हीथ्रो हवाई अड्डा ब्रिटेन का सबसे बड़ा एयरपोर्ट है, जहां प्रतिदिन लगभग 1300 विमान उतरते और उड़ते हैं। ऐसे में उन यात्रियों की कल्पना आप खुद कर लीजिए, जिनकी निर्भरता हीथ्रो एयरपोर्ट पर है। दावा किया जा रहा है कि पावर सबस्टेशन को भले ही 24 घंटे में दुरुस्त कर लिया जाए, लेकिन आज हुई अव्यवस्था यात्रियों को अगले कई दिनों तक संकट में डाल सकती है। हजारों की संख्या में फ्लाइट मिस करने वाले लोग, अगले दिन यानी 22 मार्च को जनसैलाब के रूप में Heathrow Airport पर उमड़ सकते हैं। सभी को अपनी यात्रा किसी न किसी आवश्यक वजह से पूर्ण करनी है। ऐसे में एयरपोर्ट अथॉरिटी के लिए यात्रियों को सुव्यवस्थित माहौल उपलब्ध कराना बड़ी चुनौती होगी।

इसके अलावा एक बार विमान संचालन में दिक्कत आना, कई अन्य समस्याओं को जन्म दे सकता है। छिटपुट कई ऐसी दिक्कतें सामने आ सकती हैं, जिनके दुरुस्त होने में अतिरिक्त समय लग सकता है और उसके परिणामस्वरुप यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। फिलहाल सभी यही उम्मीद लगा रहे हैं कि Heathrow Airport अथॉरिटी शीघ्र व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर विमानों का संचालन शुरू करे, ताकि यात्री अपने गंतव्य स्थल को पहुंच सके।

धधक उठा हीथ्रो एयरपोर्ट को बिजली उपलब्ध कराने वाला इलेक्ट्रिकल सबस्टेशन

औचक ये खबरें मीडिया रिपोर्ट में प्रकाशित की जाने लगीं कि हीथ्रो हवाई अड्डे का इलेक्ट्रिकल सबस्टेशन धधक उठा है। ये सबस्टेशन Heathrow Airport को बिजली उपलब्ध कराता है। इस खबर के सामने आने के ठीक बाद एयरपोर्ट की ओर से घटना की पुष्टि की गई और बताया गया कि बड़ी मात्रा में बिजली आपूर्ति बाधित होने के कारण अगले 24 घंटे के लिए हवाई अड्डा बंद किया जाता है। दावा किया जा रहा है कि हीथ्रो एयरपोर्ट अथॉरिटी अगले 24 घंटे में व्यवस्था को दुरुस्त कर विमानों का संचालन 22 मार्च से करेगा।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories