Amritpal Singh: अजनाला कोर्ट परिसर में बढ़ती गहमा-गहमी देख सभी की निगाहें चौकन्ना हो गई थीं। दरअसल, इस कोर्ट में आज अजनाला थाना अटैक मामले में प्रमुख आरोपी सांसद अमृतपाल सिंह की पेशी थी। अजनाला कोर्ट ने Punjab Police की तमाम दलीलों और पक्ष को सुनते हुए 4 दिनों की रिमांड सौंप दी है। पंजाब पुलिस की ओर से Amritpal Singh व अन्य आरोपियों की 7 दिनों की रिमांड की गई थी। हालांकि, Ajnala Court ने पुलिस को अमृतपाल व अन्य आरोपियों की 4 दिन की रिमांड सौंपी है। दावा किया जा रहा है कि इन 4 दिनों में पंजाब पुलिस खालिस्तान समर्थक व खंडूर साहिब से सांसद अमृतपाल सिंह समेत सभी आरोपियों से पूछताछ करेगी। यदि पूछताछ के दौरान कुछ नई व सनसनीखेज बातें सामने आईं, तो Ajnala Attack Case में नया मोड़ सामने आ सकता है।
सांसद Amritpal Singh की रिमांड पर DSP का पक्ष
डीएसपी इंद्रजीत सिंह ने बगैर किसी लाग-लपेट के सांसद अमृतपाल सिंह व अन्य आरोपियों की रिमांड पर अपना पक्ष रखा है। उनका कहना है कि “पुलिस को Amritpal Singh व अन्य आरोपियों की 4 दिन की रिमांड मिली है। पुलिस ने पूछताछ के लिए 7 दिन की रिमांड की मांग की थी। हालांकि, कोर्ट के आदेशानुसार आरोपियों को अब 25 मार्च को कोर्ट में पेश किया जाएगा।” डीएसपी ने ये भी बताया है कि अमृतपाल समेत सभी आरोपी अमृतसर जेल में रखे जाएंगेष
निर्दलीय सांसद अमृतपाल व अन्य आरोपियों के वकील रितु राज संधू का कहना है कि अदालत ने पूछताछ के लिए पंजाब पुलिस को 4 दिन की रिमांड दी है। अब 25 मार्च को उन्हें फिर अजनाला कोर्ट में पेश किया जाएगा, जिसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।
क्या अजनाला अटैक केस में आ सकता है नया मोड़?
गौरतलब है कि अजनाला अटैक केस में पंजाब पुलिस को अंतत: सांसद अमृतपाल सिंह समेत अन्य सात आरोपियों की रिमांड मिल गई है। आरोप है कि 23 फरवरी 2023 को Amritpal Singh व अन्य आरोपी हथियारों से लैस होकर अजनाला थाने पर पहुंच गए। इस दौरान सभी ने लवप्रीत सिंह तूफान को पुलिस हिरासत से छुड़ाने के लिए पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। इसमें कई पुलिसवाले घायल हुए थए, जिसके बाद अमृतपाल व अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी की गई। दावा किया जा रहा है कि अब यदि Punjab Police की रिमांड में पूछताछ के दौरान आरोपियों द्वारा कुछ नया कबूलनामा किया गया, तो इसमें नया मोड़ आ सकता है। ऐसे में अब सबकी निगाहें 25 मार्च को होने वाली अगली सुनवाई पर टिकी हैं, ताकि चीजें स्पष्ट हो सकें।