Vladimir Putin: अपने प्रतिद्वंदी को धराशाई करने की दिशा में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने एक बार फिर तल्ख टिप्पणी की है। दुनिया में अमेरिकी टैरिफ को लेकर जारी तकरार के बीच रूसी राष्ट्रपति ने बढ़-चढ़कर बयानबाजी कर रहे डोनाल्ड ट्रंप को गंभरीता से बात करने की नसीहत दी है। Vladimir Putin ने साफ तौर पर कड़ा संदेश देते हुए कहा है कि कैमरे के सामने नाटक करने से डील या शांति नहीं होती है। इसके किए शांतिपूर्ण ढ़ंग से प्रयास करना होता है।
रूसी राष्ट्रपति का ये बयान ऐसे समय में आया है, जब प्रेसिडेंट Donald Trump मीडिया के सामने बढ़-चढ़कर टैरिफ विवाद, रूस-यूक्रेन युद्ध और भारत-पाकिस्तान के विषय में पक्ष रख रहे हैं। Vladimir Putin का यूं तल्ख भाव में ट्रंप को नसीहत देना कई सवालों को भी जन्म दे रहा है। पूछा जा रहा है कि क्या वाकई प्रेसिडेंट ट्रंप कैमरे पर यूंही दिखावा कर बयानबाजी कर रहे हैं?
अमेरिकी राष्ट्रपति को Vladimir Putin की कड़ी नसीहत
अमेरिकी टैरिफ को लेकर दुनिया में छिड़े घमासान के बीच व्लादिमीर पुतिन ने प्रेसिडेंट ट्रंप को नसीहत दी है। रूसी राष्ट्रपति ने साफ तौर पर कहा है कि “निराशा अत्यधिक अपेक्षाओं से उत्पन्न होती हैं। यह एक सर्वविदित सामान्य नियम है। लेकिन किसी भी मुद्दे को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाने के लिए, विस्तृत बातचीत जरूरी है। यह बातचीत सार्वजनिक रूप से नहीं, बल्कि शांतिपूर्ण तरीके से होनी चाहिए। इसीलिए हमने तीन समूहों के गठन का प्रस्ताव रखा है।” Vladimir Putin का ऐसा कहना कई सवालों को जन्म देता है। सवाल उठ रहे हैं कि क्या डोनाल्ड ट्रंप वाकई कैमरे के सामने अतिश्योक्ति कर रहे हैं? टैरिफ विवाद के बीच व्लादिमीर पुतिन की बातें खूब चर्चाओं मे हैं।
व्लादिमीर पुतिन की तल्ख टिप्पणी से फिर बढ़ी तकरार!
अमेरिका और रूस आम तौर पर प्रतिद्वंदी देश के रूप में देखे जाते हैं। यही वजह है कि डोनाल्ड ट्रंप के लाख कहने के बावजूद रूस ने यूक्रेन पर हमला जारी रखा था। इतना ही नहीं, अमेरिका ने व्यवसाय प्रतिबंध समेत अन्य तमाम मुद्दों पर रूस को डराने की कोशिश की, लेकिन Vladimir Putin टस से मस नहीं हुए। अभी बीते दिनों ही रूस की ओर से कहा गया था कि वे इजरायल, ईरान नहीं हैं जिन्हें अमेरिका कंट्रोल कर सकता है। इसी क्रम में अब टैरिफ विवाद को लेकर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की एक और तल्ख टिप्पणी दोनों के बीच तकरार बढ़ा सकती है। अब देखना दिलचस्प होगा कि Donald Trump की ओर से क्या प्रतिक्रिया आती है।