गुरूवार, जनवरी 15, 2026
होमख़ास खबरेंS Jaishankar: बीते 4 सालों में भारत और रूस के बीच 5...

S Jaishankar: बीते 4 सालों में भारत और रूस के बीच 5 गुणा बढ़ा व्यापार; क्या 50 प्रतिशत टैरिफ Donald Trump के लिए बना गले की फांस? समझे इसके मायने

Date:

Related stories

S Jaishankar: एक तरफ रूस से तेल खरीदने पर अमेरिका के राष्ट्रपति Donald Trump ने 50 प्रतिशत का टैरिफ लगा दिया है। हालांकि भारत अभी भी रूस से तेल खरीदना कम नहीं कर रहा है। इसी बीच बीते दिन रूस के दूतावास प्रभारी रोमन बाबुश्कि ने कहा था कि कच्चा तेल खरीदने पर वह और 5 प्रतिशत का अतिरिक्त छूट देंगे। वहीं अब भारत-रूस अंतर-सरकारी व्यापार, आर्थिक, वैज्ञानिक, तकनीकी और सांस्कृतिक सहयोग आयोग (आईआरआईजीसी-टीईसी) के 26वें सत्र में विदेश मंत्री S Jaishankar ने कुछ ऐसा कुछ कहा, जो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नींद उड़ा सकती है। एक तरफ अमेरिका और भारत के रिश्तें लगातार खराब हो रहे है, तो वहीं दूसरी तरफ रूस और भारत के रिश्ते लगातार नए आयाम छू रहे है। चलिए आपको समझते है इसके मायने।

बीते 4 सालों में भारत और रूस के बीच 5 गुणा बढ़ा व्यापार – S Jaishankar

भारत-रूस अंतर-सरकारी व्यापार, आर्थिक, वैज्ञानिक, तकनीकी और सांस्कृतिक सहयोग आयोग (आईआरआईजीसी-टीईसी) के 26वें सत्र में विदेश मंत्री भारत-रूस अंतर-सरकारी व्यापार, आर्थिक, वैज्ञानिक, तकनीकी और सांस्कृतिक सहयोग आयोग (आईआरआईजीसी-टीईसी) के 26वें सत्र में, विदेश मंत्री S Jaishankar ने कहा, “हम नवंबर 2024 में नई दिल्ली में हुए पिछले सत्र के लगभग 10 महीने बाद यहां मिल रहे हैं और मुझे लगता है कि यह शायद दो सत्रों के बीच का अब तक का सबसे छोटा अंतराल है।

पिछले चार वर्षों में, जैसा कि आपने देखा है, वस्तुओं में हमारा द्विपक्षीय व्यापार 2021 में 13 बिलियन अमेरिकी डॉलर से पांच गुना से अधिक बढ़कर 2024-25 में 68 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया है और यह लगातार बढ़ रहा है। हालांकि, इस वृद्धि के साथ एक बड़ा व्यापार असंतुलन भी आया है; यह 6.6 बिलियन अमेरिकी डॉलर से बढ़कर 58.9 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया है, जो लगभग नौ गुना है। इसलिए हमें इसे तत्काल संबोधित करने की आवश्यकता है।”

क्या 50 प्रतिशत टैरिफ Donald Trump के लिए बना गले की फांस?

डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ के बाद भारत और रूस के बीच रिश्तें लगातार मजबूत हो रहे है। यही कारण है कि आने वाले दिनों में अमेरिका और डोनाल्ड ट्रंप की टेंशन बढ़ सकती है। बीते दिन रूस के दूतावास प्रभारी रोमन बाबुश्कि ने यह ऐलान किया था कि वह भारत को कच्चा तेल खरीदने पर और 5 प्रतिशत का अतिरिक्त टैरिफ प्रदान करेंगे। यानि यह साफ है कि ना तो रूस और ना ही भारत के रिश्तों में दरार आएगी। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में इस दोस्ती से ट्रंप की जरूर मुश्किलें बढ़ सकती है। वहीं विदेश मंत्री S Jaishankar ने साफ कर दिया है कि रूस और भारत की दोस्ती और बढ़ेगी।

Anurag Tripathi
Anurag Tripathihttp://www.dnpindiahindi.in
अनुराग त्रिपाठी को पत्रकारिता का 2 साल से अधिक का अनुभव है। उन्होंने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। वह बिजनेस, यूटिलिटी, पॉलिटिक्स विषयों पर लिखने में रूचि रखते है। वर्तमान में वह डीएनपी इंडिया के साथ कार्यरत है।

Latest stories