सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमख़ास खबरें'ऐसा कोई अमेरिकी राष्ट्रपति नहीं है जो…' तेल खरीदने से लेकर टैरिफ...

‘ऐसा कोई अमेरिकी राष्ट्रपति नहीं है जो…’ तेल खरीदने से लेकर टैरिफ और चीन तक, S Jaishankar ने Donald Trump को बता दिया भारत का मूड; समझे पूरा समीकरण

Date:

Related stories

S Jaishankar: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से टैरिफ बढ़ाने के बाद से ही भारत ने भी अपना रूख साफ कर दिया है कि भारत इस टैरिफ की धमकी से डरने वाला नहीं है। वह अपनी हितों की रक्षा करना अच्छे तरीके से जानता है। विदेश मंत्री S Jaishankar ने Donald Trump और अमेरिका को भारत का मूड बता दिया है। इससे पहले भी एस जयशंकर ने रूस में भी टैरिफ को लेकर ट्रंप प्रशासन पर कटाक्ष किया था। इकोनॉमिक टाइम्स वर्ल्ड लीडर्स फोरम 2025 में जयशंकर ने साफ कर दिया है, भारत टैरिफ या किसी भी प्रकार के धमकी के आगे नहीं झुकने वाला है।

S Jaishankar ने Donald Trump को दिखाया आईना

इकोनॉमिक टाइम्स वर्ल्ड लीडर्स फोरम 2025 में बात करते हुए S Jaishankar ने कहा कि “हमारे पास ऐसा कोई अमेरिकी राष्ट्रपति नहीं है जिसने विदेश नीति को वर्तमान राष्ट्रपति की तरह सार्वजनिक रूप से संचालित किया हो। यह अपने आप में एक बदलाव है जो केवल भारत तक सीमित नहीं है। राष्ट्रपति ट्रम्प का दुनिया के साथ व्यवहार करने का तरीका, यहाँ तक कि अपने देश के साथ व्यवहार करने का तरीका, पारंपरिक रूढ़िवादी तरीके से बहुत बड़ा बदलाव है।

यह हास्यास्पद है कि व्यापार-समर्थक अमेरिकी प्रशासन के लोग दूसरों पर व्यापार करने का आरोप लगा रहे हैं। अगर आपको भारत से तेल या रिफाइंड उत्पाद खरीदने में कोई समस्या है, तो उसे न खरीदें। कोई आपको उसे खरीदने के लिए मजबूर नहीं करता। यूरोप खरीदता है, अमेरिका खरीदता है, इसलिए अगर आपको वह पसंद नहीं है, तो उसे न खरीदें।”

एस जयशंकर का Donald Trump और अमेरिका पर जोरदार कटाक्ष

अमेरिका और पाकिस्तान के बीच संबंधों पर S Jaishankar ने कहा कि उनका एक दूसरे के साथ इतिहास रहा है, और उनके पास अपने इतिहास को नजरअंदाज करने का इतिहास है। यह वही सेना है जो एबटाबाद (पाकिस्तान में) गई थी और वहां किसे पाया था? गौरतलब है कि इससे पहले रूस में भी एक जयशंकर ने अमेरिका और ट्रंप की कलई खोल दी थी, और यह साफ कर दिया है कि भारत किसी से डरने वाला नहीं है, और वह अपने हितों पर हमेशा कायम रहेगा।

Latest stories