Home ख़ास खबरें ‘क्लिंटन, ओबामा में एक क्लास दिखता था जो इनमे मुझे नहीं..; कांग्रेस...

‘क्लिंटन, ओबामा में एक क्लास दिखता था जो इनमे मुझे नहीं..; कांग्रेस सांसद Shashi Tharoor ने राष्ट्रपति Donald Trump पर कसा तंज; देखें वीडियो

Shashi Tharoor: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद Shashi Tharoor ने अमेरिका में आतंकवाद के खिलाफ जमकर पाक की पोल खोली।

0
Shashi Tharoor
Shashi Tharoor - फाइल फोटो प्रतिकात्मक

Shashi Tharoor: आतंकवाद पर पाकिस्तान की पोल खोलने के लिए और ऑपरेशन सिंदूर पर भारत का पक्ष रखने के लिए केंद्र सरकार ने अलग-अलग डेलिगेशन कई देशों में भेजी है, ताकि पाक की पोल खोली जा सके। इसी बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद Shashi Tharoor ने अमेरिका में आतंकवाद के खिलाफ जमकर पाक की पोल खोली। बता दें कि प्रतिनिधिमंडल अमेरिका, पनामा, गुयाना, ब्राजील और कोलंबिया में पाकिस्तान के काले कारनामों से रूबरू कराएगा। इसी बीच कांग्रेस सांसद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जहां वह अमेरिका के पूर्ण राष्ट्रपति करते हुए नजर आ रहे है, औ मोजूदा राष्ट्रपति Donald Trump पर तंज कसा है।

Shashi Tharoor ने राष्ट्रपति Donald Trump पर कसा तंज!

बता दें कि Shashi Tharoor के इस वायरल वीडियो को Vineeth K नाम के एक्स हैंडल से शेयर किया गया है। वीडियो में शशि थरूर कहते हुए नजर आ रहे है कि “देखिए, यह वास्तव में हमारा स्थान नहीं है, खासकर तब जब मुझे भारतीय संसद के सदस्य के रूप में पेश किया गया है। मुझे विदेशी देशों में उनकी धरती पर राजनीतिक नेताओं पर टिप्पणी नहीं करनी चाहिए, लेकिन यह भी सच है कि आप जानते हैं कि लोगों की अपनी राजनीतिक प्राथमिकताएँ होती हैं और मेरी कोई राजनीतिक प्राथमिकता नहीं है। मैं यहाँ कर नहीं चुकाता, नीतिगत मुद्दे पर इस हॉल में मौजूद हर व्यक्ति को अपनी पसंद का अधिकार है।

लेकिन मुझे लगता है कि व्यक्तिगत व्यवहार उतना सहमत या सुखद नहीं है जितना कि कोई प्रतिष्ठित अमेरिकी राजनीतिक व्यक्ति में देखना चाहेगा। मुझे अमेरिका में अपने कार्यकाल के दौरान चार या पाँच अमेरिकी राष्ट्रपतियों से मिलने और बुश और क्लिंटन दोनों के साथ विस्तृत बातचीत करने का सौभाग्य मिला। ओबामा के साथ और भी संक्षिप्त बातचीत की। मुझे लगता है कि उनमें एक निश्चित राजनीतिक ताकत, राजनेता जैसा गंभीरता और बौद्धिक गुण था, लेकिन मुझे इस इनमे इसकी में अत्यंत कमी लगती है, है एक व्यक्तिगत राय है”।

शशि थरूर के बयान पर यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया

बता दें कि इस वीडियो के वायरल होने के बाद यूजर्स भी जमकर इसपर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है। एक यूजर ने लिखा कि

“वह साहसी और निर्भीक हैं तथा अपनी बात बहुत खूबसूरती से रखते हैं”। एक और यूजर ने लिखा कि

“एलओपी को उनसे सीखना चाहिए कि वह अपने देश के बारे में शिकायत किए बिना भी स्टड रह सकते हैं”। एक दूसरे यूजर ने लिखा कि

“ट्रम्प को बहुत ही शालीन भाषा में बहुत ही शानदार तरीके से पटक दिया गया। सबसे बढ़िया थप्पड़ वो होते हैं जो आवाज़ नहीं करते लेकिन निशान छोड़ जाते हैं”।

Exit mobile version