Tuesday, January 14, 2025
Homeख़ास खबरेंElon Musk: क्या Pakistani बाल यौन शोषण को देते हैं अंजाम? Priyanka...

Elon Musk: क्या Pakistani बाल यौन शोषण को देते हैं अंजाम? Priyanka Chaturvedi के पोस्ट पर Tesla CEO ने भरी हामी, तो मचा बवाल

Date:

Related stories

क्या गैस टैंक और कैंपिंग फ्यूल से भरा था Tesla Cybertruck? Las Vegas में हुए धमाके के बाद उठे सवाल; Elon Musk का सनसनीखेज...

Tesla Cybertruck: अमेरिका के लास वेगास और लुईजियाना में बसे न्यू ओर्लियंस शहर को लेकर आज खूब चर्चाएं हो रही हैं। दरअसल, Las Vegas में टेस्ला साइबरट्रक में जबरदस्त धमाका हुआ है जिसके बाद सवालों के अंबार लगने शुरू हो चुके हैं। पूछा जा रहा है कि क्या टेस्ला साइबरट्रक गैस टैंक, पटाखे और कैंपिंग फ्यूल से भरा था?

Rahul Narwekar को मिली महाराष्ट्र विधानसभा की कमान! अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने के साथ Shiv Sena की ‘बॉयकाट पॉलिटिक्स’ शुरू

Rahul Narwekar: राजनीतिक स्थिरता के बावजूद महाराष्ट्र का सियासी पारा चढ़ता नजर आ रहा है। रिकॉर्ड जनादेश के साथ महाराष्ट्र की सत्ता में लौटी महायुति गठबंधन एक-एक कर अपने कदम आगे बढ़ा रही है।

Elon Musk: ब्रिटेन की राजनीति में चर्चित ‘ग्रूमिंग गैंग स्कैंडल’ अब सोशल मीडिया के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियों में है। Tesla CEO एलन मस्क ने एक बार फिर ग्रूमिंग गैंग स्कैंडल को लेकर अपना पक्ष रखा है। कारोबारी मस्क ने इस मामले में Pakistani मूल के उन पुरुषों पर निशाना साधा है जो कथित तौर पर बाल यौन शोषण में लिप्त पाए गए थे। Elon Musk ने शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी के एक एक्स पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए एक शब्द में ही बड़ी बात कह दी है। Priyanka Chaturvedi के एक्स पोस्ट पर एलन मस्क द्वारा दी गई प्रतिक्रिया पर अब बवाल छिड़ा है।

सांसद Priyanka Chaturvedi के ‘X’ पोस्ट पर Elon Musk की प्रतिक्रिया

शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने बीते कल ‘X’ पोस्ट के माध्यम से ग्रूमिंग गैंग स्कैंडल के खिलाफ आवाज उठाई। प्रियंका चतुर्वेदी ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एशियाई देशों का बचाव करते हुए इस मामले में पाकिस्तान को घसीटा है। Priyanka Chaturvedi के पोस्ट में लिखा गया है कि “मेरे बाद आप सभी दोहराएं। ब्रिटेन में एशियाई ग्रूमिंग गैंग नहीं बल्कि पाकिस्तानी ग्रूमिंग गैंग हैं। एशियाई लोगों को एक पूर्ण अधम राष्ट्र के लिए पतन क्यों सहना चाहिए?” प्रियंका चतुर्वेदी के इस एक्स पोस्ट पर टेस्ला सीईओ Elon Musk ने हमी भरी है जिसको लेकर सोशल मीडिया पर बवाल छिड़ा है।

शिवसेना सांसद के पोस्ट पर Tesla CEO एलन मस्क ने भरी हामी

एलन मस्क ने ब्रिटेन में बड़े स्तर पर हो रहे बाल यौन शोषण से जुड़े मामलों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए एक बार फिर सनसनी मचा दी है। ब्रिटेने के रॉदरहैम, रोशडेल और टेलफ़ोर्ड जैसे शहरों में बाल यौन शोषण से जुड़े मामले सामने आते रहे हैं। ऐसे मामलों के खिलाफ Elon Musk ने पहले भी आवाज उठाई थी। अब Tesla CEO ने शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी के पोस्ट पर भी हामी भरी है। Priyanka Chaturvedi के एक्स पोस्ट में ग्रूमिंग गैंग स्कैंडल के लिए पाकिस्तानी मूल के पुरुषों को जिम्मेदार ठहराया है। एलन मस्क का इशारा भी स्पष्ट है कि इस मामले में एशियाई देश नहीं, बल्कि पाकिस्तानी पुरुष ही मूल रूप से जिम्मेदार हैं।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories