Monday, January 20, 2025
Homeविदेशअमेरिका में कनाडा के विलय को लेकर Justin Trudeau के ट्वीट पर...

अमेरिका में कनाडा के विलय को लेकर Justin Trudeau के ट्वीट पर Elon Musk ने दी प्रतिक्रिया! बोले ‘लड़की, अब तुम कनाडा की…; जानें डिटेल

Date:

Related stories

Joe Biden ने जाते-जाते Donald Trump की ताबूत में ठोका आखिरी कील! Oligarchy का जिक्र कर Tesla CEO Elon Musk को लिया आड़े हाथ

Joe Biden: कुर्सी की पेटी बांध लीजिए, क्योंकि दुनिया के राजनीतिक समीकरण में तीव्रता से संभावित बदलाव की आशंका है। दरअसल, अमेरिका में 20 जनवरी को नवनिर्वाचित राष्ट्रपति Donald Trump शपथ लेने वाले हैं।

Elon Musk: क्या Pakistani बाल यौन शोषण को देते हैं अंजाम? Priyanka Chaturvedi के पोस्ट पर Tesla CEO ने भरी हामी, तो मचा बवाल

Elon Musk: ब्रिटेन की राजनीति में चर्चित 'ग्रूमिंग गैंग स्कैंडल' अब सोशल मीडिया के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियों में है। Tesla CEO एलन मस्क ने एक बार फिर ग्रूमिंग गैंग स्कैंडल को लेकर अपना पक्ष रखा है।

क्या गैस टैंक और कैंपिंग फ्यूल से भरा था Tesla Cybertruck? Las Vegas में हुए धमाके के बाद उठे सवाल; Elon Musk का सनसनीखेज...

Tesla Cybertruck: अमेरिका के लास वेगास और लुईजियाना में बसे न्यू ओर्लियंस शहर को लेकर आज खूब चर्चाएं हो रही हैं। दरअसल, Las Vegas में टेस्ला साइबरट्रक में जबरदस्त धमाका हुआ है जिसके बाद सवालों के अंबार लगने शुरू हो चुके हैं। पूछा जा रहा है कि क्या टेस्ला साइबरट्रक गैस टैंक, पटाखे और कैंपिंग फ्यूल से भरा था?

Elon Musk: दुनिया के मशहूर बिजनेसमैन एलोन मस्क के एक ट्वीट ने दुनियाभर की नजरें अपने और खींची है। दरअसल Justin Trudeau के ट्वीट का पलटवार करते हुए मस्क ने कुछ ऐसा लिखा कि लोग रीट्वीट करने से अपने आप को रोक नहीं पा रहे है। दरअसल कनाडा के पूर्व पीएम Justin Trudeau के इस्तीफे के महज एक दिन बाद ही अमेरिका ने कनाडा पर अपना दावा ठोकना शुरू कर दिया है। दरअसल बीते दिन यानि 7 जनवरी को नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा को अमेरिका में विलय का ऑफर दे दिया था। यहां तक की उन्होंने कनाडा के 51 वां राज्य बनाने का न्योता दिया था।

Elon Musk ने Justin Trudeau के ट्वीट पर लिया मौज

जस्टिन ट्रूडो ने आज एक ट्वीट कर डोनाल्ड ट्रंप के ट्वीट क जवाब दिया था, जहां ट्रंप ने अमेरिका में कनाडा के मर्जर को लेकर बात कहीं थी। ट्रूडो ने अपने ट्वीट में लिखा था कि “इस बात की कोई संभावना नहीं है कि कनाडा संयुक्त राज्य अमेरिका का हिस्सा बन जाएगा”।

इसी ट्वीट पर Elon Musk ने जवाब देते हुए लिखा कि “लड़की, अब तुम कनाडा की गवर्नर नहीं हो, इसलिए इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि तुम क्या कहती हो”।

Elon Musk के ट्वीट से गरमाया माहौल

गौरतलब है कि Elon Musk के इस ट्वीट पर यूजर्स भी जमकर इसपर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है। एक यूजर ने लिखा कि

“कोई हर चीज़ में इतना अच्छा कैसे हो सकता है। एलोन का भूनने का कौशल बेजोड़ है और वह इसे बहुत सहजता से करता है”। वहीं एक और यूजर ने लिखा कि

क्या कोई बता सकता है कि एलोन ने उसे “लड़की” क्यों कहा? गौरतलब है कि मस्क के इस ट्वीट ने लोगों को दो विभाग ने बांट दिया है। एक तरफ जहां कई लोग Elon Musk का समर्थन कर रहे तो दूसरी और कई यूजर्स इसका विरोध भी कर रहे है। हालांकि अब देखना दिलचस्प होगा कि कनाडा इसपर कैसे रिएक्ट करता है।

Latest stories