Home ख़ास खबरें कनाडा में भारत विरोधी भावना! दो भारतीयों की हत्या के बाद घिरी...

कनाडा में भारत विरोधी भावना! दो भारतीयों की हत्या के बाद घिरी सरकार, पत्रकार ने पुलिस जांच पर संदेह प्रकट कर व्यक्त की चिंता

Toronto Student Killing: टोरंटो में एक सप्ताह के भीतर दो भारतीय छात्रों की हत्या के बाद गंभीर सवाल उठ रहे हैं। स्थानीय पत्रकार डैनियल बोर्डमैन ने अपनी ही सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए गंभीर सवाल दागे हैं।

Toronto Student Killing
Picture Credit: गूगल (सांकेतिक तस्वीर)

Toronto Student Killing: राजधानी ओटावा से करीब साढ़े चार सौ किमी दूर टोरंटो शहर में स्थिति बेहद तनावपूर्ण है। इसका प्रमुख कारण है एक सप्ताह के भीतर दो भारतीय छात्रों की हत्या जो पीएम मॉर्क कार्नी की सरकार को सवालों के घेरे में खड़ा कर रहा है। सवाल उठ रहे हैं कि क्या कनाडा में भारत विरोधी भावना पनप रही है? क्या जस्टिन ट्रूडो की तर्ज पर मॉर्क कार्नी भी उग्र भाव वाले कनाडाईयों को संरक्षण दे रहे हैं?

इन तमाम सवालों के बीच कनाडा की वरिष्ठ पत्रकार डैनियल बोर्डमैन की तल्ख प्रतिक्रिया सामने आई है। कनाडाई पत्रकार ने अफसरों की भूमिका से लेकर पुलिस जांच तक पर संदेह प्रकट करते हुए चिंता जताई है। स्थानीय पत्रकार ने अपनी ही सरकार को कटघरे में खड़ा कर गंभीर सवाल दागे हैं जिसकी खूब चर्चा है।

कनाडा में दो भारतीयों की हत्या के बाद घिरी सरकार

टोरंटो शहर में एक सप्ताह के भीतर दो भारतीय छात्रों की हत्या ने कई सवालों को जन्म दिया है। पहले हिमांशी खुराना और बीते कल शिवांक अवस्थी की लाश टोरंटो में मिली जिसके बाद पीएम मॉर्क कार्नी की नेतृत्व वाली सरकार पर निशाना साधा जा रहा है। स्थानीय पत्रकार डैनियल बोर्डमैन ने इस घटनाक्रम को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए अपनी ही सरकार की भूमिका पर सवाल उठाए हैं।

कनाडाई पत्रकार ने अफसरों की भूमिका और पुलिस जांच रिपोर्ट पर भी संदेह प्रकट करते हुए कनाडा में भारत विरोधी भावना पनपने का आरोप लगाया है। बोर्डमैन ने कनाडाई अधिकारियों द्वारा ऐसे मामलों से निपटने के तरीके की आलोचना करते हुए कानून प्रवर्तन एजेंसियों की अक्षमता और अन्य मामलों में अत्यधिक आक्रामक रवैये का आरोप लगाया है। इस घटनाक्रम को लेकर अब कनाडाई सरकार घिरती नजर आ रही है।

क्या कनाडा में पनप रही भारत विरोधी भावना?

स्थानीय पत्रकार ने इसको लेकर चिंता व्यक्त की है। डैनियल बोर्डमैन की मानें तो कनाडा में फिर एक बार भारत विरोधी भावना पनप रही है। इससे पूर्व भी खालिस्तानियों द्वारा मंदिर को तोड़ना, भारतीयों को धमकी देना और कई जगह भड़काऊ भाषण से जुड़े प्रकरण सामने आ चुके हैं। ऐसे में नई सरकार बनने के बाद भी हिमांशी खुराना और शिवांक अवस्थी की हत्या कई सवालों को जन्म देती है। बोर्डमैन ने साफ तौर पर कहा है कि भारत विरोधी भावना की एक बढ़ती हुई संस्कृति है जिसे कई अलग-अलग कारकों द्वारा बढ़ावा दिया जा रहा है, जिनमें से कुछ से आप भारत में परिचित हैं। ये दर्शाता है कि मुल्क में भारत विरोधी भावना पनप रही है जिसको नियंत्रित करने की जरूरत है।

Exit mobile version