US Attacks Iran: इजरायल और ईरान युद्ध के बीच अधिकारिक तौर पर एंट्री हो चुकी है। बता दें कि US ने ईरान के 3 परमाणु ठिकानों पर B-2 Stealth Bomber से हमला कर दिया (US Attacks Iran)। जिसके बाद जो कयास लगाए जा रहे थे, अब कंफर्म होते हुए दिख रहा है कि अमेरिका भी Israel Iran War में कूद चुका है, जो दुनिया के लिए चिंता का विषय है। बता दें कि इसकी जानकारी खुद डोनाल्ड ट्रंप ने अपने एक्स हैडल के माध्यम से दी, वहीं अब ईरान के स्पोर्ट में यमन कूद चुका है और साफ कर दिया है कि वह सागर में सभी अमेरिकी जहाजों और युद्धपोतों पर हमला करने के लिए तैयार है। लेकिन जिस बॉम्बर की सबसे ज्यादाा चर्चा हो रही है, वह है बी-2 स्टेल्थ बॉम्बर चलिए आपको बताते है इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी।
B-2 Stealth Bomber से अमेरिका ने ईरान पर किया हमला – US Attacks Iran
बता दें कि भारतीय समय अनुसार करीब सुबह 4.30 बजे अमेरिका ने ईरान के 3 परमाणु ठिकानों पर B-2 Stealth Bomber की मदद से हमला किया। इसी जानकारी देते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि “हमने ईरान के तीन परमाणु स्थलों, जिनमें फोर्डो, नतांज और एस्फाहान शामिल हैं, पर अपना बहुत सफल हमला पूरा कर लिया है।
सभी विमान अब ईरान के हवाई क्षेत्र से बाहर हैं। प्राथमिक स्थल, फोर्डो पर बमों का पूरा पेलोड गिराया गया। सभी विमान सुरक्षित रूप से अपने घर की ओर जा रहे हैं। हमारे महान अमेरिकी योद्धाओं को बधाई। दुनिया में कोई भी सेना ऐसा नहीं कर सकती थी। अब शांति का समय है, इस मामले पर आपका ध्यान देने के लिए धन्यवाद”। गौरतलब है कि Israel Iran War में अमेरिका की एंट्री से दुनिया भर के देशों की टेशन बढ़ गई है।
क्या है B-2 Stealth Bomber की खासियत?
बताते चले कि B-2 Stealth Bomber एक अमेरिकी लंबी उड़ान रेंज और भारी हथियार ले जाने की क्षमता के लिए जाना जाता है। अगर इसके खासियत की बात करें तो यह विमान 19 टन तक भारी हथियार को ले जा सकता है, जिने परमाणु बम, पारंपरिक बम और प्रेसिजन-गाइडेड मूनिशन शामिल हैं। बिना ईंधन भरे यह विमान लगभग 11,000 किलोमीटर तक उड़ सकता है, हवा में ईंधन भरने की क्षमता के साथ इसकी रेंज और भी बढ़ जाती है। जानकारी के मुताबिक इस विमान को दो पायलट ऑपरेट करते है। यह विमान दो 15 टन के बंकर-बस्टर बम ले जा सकता है। बता दें कि इसी से विमान पर हमला किया गया है (US Attacks Iran)।