गुरूवार, जनवरी 8, 2026
होमख़ास खबरेंUS Attacks Venezuela: क्या तबाही की ओर वेनेजुएला? डोनाल्ड ट्रंप के ऐलान...

US Attacks Venezuela: क्या तबाही की ओर वेनेजुएला? डोनाल्ड ट्रंप के ऐलान से दुनिया में हड़कंप; जानें सबकुछ

Date:

Related stories

US Attacks Venezuela: दक्षिण अमेरिका देश वेनेजुएला एक बार सुर्खियों में बना हुआ है। गौरतलब है कि हाल ही में अमेरिका ने दक्षिण अमेरिका देश पर हमला करके वहां के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। इसी बीच अब वेनेजुएला के राष्ट्रपति भवन के आसपास ड्रोन देखे गए थे, और कई मिनटों तक गोलीबारी की आवाज सुनाई दी थी। इसके बाद कई तरह के सवाल खड़े हो रहे है कि क्या तबाही की कगार पर यह देश आ चुका है। हालांकि अमेरिका ने इस हमले को सिरे से नकार दिया है। वहीं अब डोनाल्ड ट्रंप ने इसे लेकर अहम जानकारी दी है।

क्या तबाही की ओर वेनेजुएला? US Attacks Venezuela

गौरतलब है कि वेनेजुएला के पास दुनिया का सबसे बड़ा तेल भंडार (303 अरब बैरल) है। मालूम हो कि हाल ही में अमेरिका ने वेनेजुएला पर हमला किया था। जिसके बाद पूरी दुनिया में हड़कंप मच गया था। सबसे खास बात है कि हमले के साथ-साथ वहां के राष्ट्रपति और निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं आज वेनेजुएला में ड्रोन या हवाई जहाज की आवाजें भी सुनाई देने की खबर है। कुछ इलाकों में बिजली नहीं है। इसके अलावा राष्ट्रपति भवन के पास ड्रोन देखे गए। साथ ही कई देर तक गोलीबारी की खबरे सामने आई है। वेनेजुएला में मंहगाई चरम सीमा पर है। 2012 में वहां की जीडीपी 372.59 अरब डॉलर पर थी।

डोनाल्ड ट्रंप के ऐलान से दुनिया में हड़कंप

गौरतलब है कि वेनेजुएला पर हमले के बाद अब अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान से हड़कंप मच गया है। अमेरिका वेनेजुएला के साथ युद्ध में नहीं है और निकट भविष्य में वहां चुनाव कराने के लिए दबाव नहीं डालेगा। यह बयान अमेरिकी सेना द्वारा अपदस्थ राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को सैन्य अभियान में पकड़ने के कुछ दिनों बाद आया है। एनबीसी न्यूज से बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि वेनेजुएला में मौजूदा हालात को देखते हुए अगले 30 दिनों में वहां मतदान कराना संभव नहीं है। “हमें पहले देश की स्थिति सुधारनी होगी। अगर लोग वोट ही नहीं दे सकते तो चुनाव कैसे कराए जा सकते हैं?” जिसके बाद अब कई तरह से सवाल खड़े हो रहे है।

Anurag Tripathi
Anurag Tripathihttp://www.dnpindiahindi.in
अनुराग त्रिपाठी को पत्रकारिता का 2 साल से अधिक का अनुभव है। उन्होंने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। वह बिजनेस, यूटिलिटी, पॉलिटिक्स विषयों पर लिखने में रूचि रखते है। वर्तमान में वह डीएनपी इंडिया के साथ कार्यरत है।

Latest stories