US Attacks Venezuela: एक झटके में वेनेज़ुएला की पूरी स्थिति बदल गई है। अमेरिकी हमलों के बाद दक्षिण अमेरिका महाद्वीप के उत्तरी तट पर स्थित इस देश में धुंआ-धुंआ हुआ है। स्थानीय प्रेसिडेंट निकोलस मादुरो को वेनेजुएला से बाहर लाने की बात सामने आ रही है। अन्य तमाम नेताओं को भी नजरबंद किए जाने का दावा है। इस बीच अमेरिका ने वेनेजुएला की राजधानी काराकास में डेल्टा फोर्स की तैनाती कर दी है। स्पेशल फोर्स की तैनाती और राष्ट्रपति निकोलस पर दाबिश के बाद कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। पूछा जा रहा है कि क्या वेनेजुएला के तेल भंडार पर अमेरिका की नजर टिकी है? क्या प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप का ये हमला वैधानिक है? इन सबके बीच व्हाइट हाउस की प्रतिक्रिया आई है जिसने सभी का ध्यान खींचा है।
क्या वेनेजुएला के तेल भंडार पर टिकी अमेरिका की नजर?
इसको लेकर पुख्ता रूप से कुछ भी कहना गलत होगा। दरअसल, अमेरिका वेनेजुएला पर किए गए इस हमले के पीछे अलग कारण बता रहा है। हालांकि, जब आंकड़ों पर नजर डालें तो पता चलता है कि 2023 तक अनुमानित 303 बिलियन बैरल के साथ, वेनेजुएला तेल के सबसे बड़े ज्ञात भंडार का घर है। वहीं सऊदी अरब 267.2 बैरल, ईरान 208.6 बैरल और कनाडा 163.6 बैरल के साथ क्रमश: दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर है। अमेरिका की इस मामले में रैंकिंग विश्व में 9वें नंबर पर होती है जिसके पास लगभग 55 बैरल तेल भंडार है। ये वेनेजुएला की तुलना में काफी कम है। यही वजह है कि अमेरिका द्वारा वेनेजुएला पर किए गए हमले को लेकर सवाल उठ रहे हैं और प्रेसिडेंट ट्रंप की नजर तेल भंडार पर होने की बात कही जा रही है।
वेनेजुएला में उथल-पुथल के बीच व्हाइट हाउस की खास प्रतिक्रिया
अमेरिकी व्हाइट हाउस ने इस पूरे घटनाक्रम को लेकर खास प्रतिक्रिया दी है। प्रेसिडेंट ट्रंप के एक्स पोस्ट का दवाला देते हुए व्हाइट हाउस पर वेनेजुएला पर किए गए हमले का संक्षिप्त विवरण दिया है।
व्हाइट हाउस की प्रतिक्रिया है कि “संयुक्त राज्य अमेरिका ने वेनेजुएला और उसके नेता, राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के खिलाफ एक बड़े पैमाने पर सफल हमला किया है। मादुरो और उनकी पत्नी को पकड़कर देश से बाहर ले जाया गया है। यह अभियान अमेरिकी कानून प्रवर्तन एजेंसियों के सहयोग से चलाया गया। विस्तृत जानकारी जल्द ही दी जाएगी। आज सुबह 11 बजे मार-ए-लागो में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी। इस मामले पर ध्यान देने के लिए धन्यवाद।” व्हाइट हाउस की इस प्रतिक्रिया ने लोगों का ध्यान खींचा है। फिलहाल सबकी नजरें होने वाले प्रेस कॉन्फ्रेंस पर टिकी है, ताकि और जानकारी सामने आ सके।






