Home ख़ास खबरें US Government Shutdown: एच-1 बी वीजा की चाह रखने वाले इंडियन के...

US Government Shutdown: एच-1 बी वीजा की चाह रखने वाले इंडियन के लिए आई बुरी खबर! अमेरिकी सरकार बंद होने से भारतीयों की बढ़ी टेंशन; क्या यूएस जाना हो जाएगा सपना? जानें सबकुछ

US Government Shutdown: अमेरिकी में आजकल एक अलग तरह की खीचतान चल रही है, जिसने कई देशों के लोगों की टेंशन बढ़ा दी है।

US Government Shutdown
फाइल फोटो प्रतीकात्मक

US Government Shutdown: अमेरिका में आजकल एक अलग तरह की खीचतान चल रही है, जिसने कई देशों के लोगों की टेंशन बढ़ा दी है, डोनाल्ड ट्रंप के लाख कोशिशों के बाद भी अमेरिकी सरकार आज से बंद हो गई है। जी हां आपने सही सुना ट्रंप सरकार आज से अधिकारिक रूप से शटडाउन में चली गई है, माना जा रहा है कि इससे बड़ी संख्या में लोग प्रभावित होंगे, जिससे सीधा असर एच-1 वी वीजा, ग्रीन कार्ड अप्लाई करने वाले लोगों पर पड़ेगा। अमेरिकी सरकार शटडाउन होने के बाद कई तरह के कयास लगाए जा रहे है। सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि क्या भारतीयों पर भी इसका असर पडे़गा, क्योंकि बड़ी संख्या में इंडियन वीजा अप्लाई करते है। सवाल यह भी है कि क्या धीरे-धीरे भारतीयों के लिए अमेरिका जाना मुश्किल हो गया है। आईए समझते है इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी।

US Government Shutdown से भारतीयों की उड़ी नींद

अमेरिका में राजनीतिक उठापटक के बीच अमेरिकी सरकार का कामकाज पूरी तरह से ठप हो गया है। दरअसल दोनों पार्टियों की तरफ से फंडिंग बिल पर सहमति नहीं होने के कारण अधिकारिक रूप से आज अमेरिकी सरकार शटडाउन में चली गई है, इसका साफ और सीधा मतलब है कि अमेरिका में सरकार कामकाज पूरी तरह से ठप हो जाएगा। इसी वजह से एच-1 बी वीजा अप्लाई करने वालो को लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। अमेरिकी सरकार बंद होने से वहां पर लाखों कर्मचारियों को बिना सैलरी के छुट्टियों पर भेजा जा रहा है, या फिर छटनी की जा रही है, यानि यह साफ है कि आने वाले कुछ अमेरिका के लिए चुनौतीपूर्ण रहने वाला है।

अमेरिकी सरकार शटडाउन होने से भारतीयों की बढ़ी चिंता

बता दें कि 70 प्रतिशत भारतीय लगभग हर साल एच-1 बी वीजा के लिए अप्लाई करते है, और अमेरिका जाने के सपना देखते है। लेकिन अमेरिकी सरकार के शटडाउन होने के बाद अब ना वीजा के लिए अप्लाई के लिए अप्लाई किया जा सकता है, और ना ही ग्रीन कार्ड के लिए, माना जा रहा है कि इसके कारण बड़ी संख्या में भारतीय प्रभावित हो सकते है, जो अमेरिका जाना का सपना देख रहे है।

यूएस गवर्नमेंट शटडाउन से ट्रंप सरकार में बढ़ी हलचल

अमेरिका सरकार अधिकारिक रूप से शटडाउन में चली गई है। दरअसल नए वित्त वर्ष की शुरूआत से पहले फंडिंग बिल पर सहमति न बनने के कारण सरकार आधिकारिक रूप से शटडाउन में चली गई है। बताते चले कि सीनेट में डेमोक्रेट्स और रिपब्लिकन दोनों पार्टियों में सहमति नहीं बनी और डेडलाइन खत्म हो गई, यही वजह है कि ना चाहते हुए भी अमेरिकी सरकार को शटडाउन करना पड़ा।

बता दें कि हर साल अमेरिकी सरकार चलाने के लिए फंड पास किया जाता है, लेकिन इस बार दोनों पार्टियों के बीच सहमति नहीं बनती है, तो सरकार शटडाउन में चली जाती है। इस वजह से सरकारी एजेंसियों को वेतन नहीं मिलता है। इसके बाद नॉन-एसेंशियल सेवाएं और दफ्तर बंद हो जाते हैं। इसे ही शटडाउन कहा जाता है।

Exit mobile version