---Advertisement---

Marco Rubio: पीएम शहबाज के साथ आर्मी चीफ मुनीर के भी टूटे सपने! अमेरिकी विदेश मंत्री के एक बयान से पाकिस्तान में हाय तौबा, भारत गदगद

अमेरिकी विदेश मंत्री Marco Rubio ने साफ तौर पर कहा है कि अमेरिका भारत को दरकिना कर, पाकिस्तान के संबंध नहीं मतबूत करेगा। मार्को रुबियो ने अपने बयान से भारत-अमेरिका के प्रगाढ़ संबंधों का जिक्र किया है।

Avatar of Gaurav Dixit

By: Gaurav Dixit

Published: अक्टूबर 27, 2025 11:25 पूर्वाह्न

Marco Rubio
Follow Us
---Advertisement---

Marco Rubio: अमेरिकी विदेश मंत्रालय की ओर से आई एक तल्ख प्रतिक्रिया ने पाकिस्तानी हुकूमत को करारा झटका दिया है। मार्को रुबियो ने पीएम शहबाज शरीफ के साथ आसिम मुनीर के उम्मीदों पर पानी फेरते हुए भारत-अमेरिका के मजबूत संबंधों की वकालत की है। अमेरिकी विदेश मंत्री ने साफ तौर पर कहा है कि अमेरिका पाकिस्तान के साथ घनिष्ठ संबंध चाहता है, लेकिन भारत की कीमत पर नहीं।

मतलब साफ है कि अमेरिका, भारत को दरकिनार कर पाकिस्तानी हुकूमत से संबंध गाढ़े नहीं करेगा। इस एक बयान मात्र से ही पीएम शहबाज और आसिम मुनीर के सपने टूट गए हैं और पाकिस्तान में हाय तौबा मची है। दूसरी ओर भारत मूक दर्शक बन गदगद भाव के साथ खेल का मजा ले रहा है।

अमेरिकी विदेश मंत्री Marco Rubio के बयान से पाकिस्तान में हाय तौबा

पाकिस्तान में अमेरिकी विदेश मंत्री के एक बयान को लेकर हाय तौबा मची है। दरअसल, मार्को रुबियो ने साफ कर दिया है कि अमेरिका पाकिस्तान के साथ मजबूत संबंध चाहता है, लेकिन भारत की कीमत पर नहीं।

मार्को रुबियो ने साफ किया है कि “मुझे लगता है कि कूटनीति और उस तरह की चीज़ों के मामले में भारत बहुत परिपक्व है। उनके ऐसे देशों के साथ संबंध हैं जिनके साथ हमारे संबंध नहीं हैं। इसलिए, यह एक परिपक्व, व्यावहारिक विदेश नीति का हिस्सा है। पाकिस्तान के साथ हम (अमेरिका) जो कुछ भी कर रहे हैं, वह भारत के साथ हमारे संबंधों या मित्रता की कीमत पर नहीं है, जो कि गहरे, ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण हैं।”

मार्को रुबियो के इस बयान से स्पष्ट है कि अमेरिका भारत के साथ अपने संबंधों को पड़ोसी मुल्क की शर्तों पर नहीं, बल्कि ऐतिहासिक महत्व के आधार पर देखता है। ये परिदृश्य पीएम शहबाज के साथ सेना प्रमुख आसिम मुनीर के लिए भी झटका है।

विदेश मंत्री मार्को रुबियो का बयान सुन टूटे पीएम शहबाज और मुनीर के सपने!

पाकिस्तान जहां एक ओर अमेरिका से एकतरफा संबंध साधने में जुटा था। वहीं मार्को रुबियो के एक बयान से उनके सपने टूट गए हैं। आसिम मुनीर का वाशिंगटन जाकर डोनाल्ड ट्रंप के साथ लंच करना। पीएम शहबाज शरीफ का अमेरिकी राष्ट्रपति की तारीफ में पुल बांधना और अनेकों घटनाक्रम देखने को मिले जब पाकिस्तान खुद को अमेरिका के हिमायती के तौर पर पेश करता नजर आया।

दूसरी ओर भारत अपनी नीतियों के साथ विकास पक्ष पर बढ़ता रहा। आलम ये हुआ कि अमेरिका को भारत के महत्व का बखूबी अंदाजा हो गया और आज विदेश मंत्री ने अपने बयानों से सब साफ कर दिया है। मार्को रुबियो ने साफ तौर पर ये बता दिय है कि पाकिस्तानी हुकूमत चाहें जितना खुद को अमेरिका के हिमायती के तौर पर पेश करे। भारत के साथ उनके संबंध उसी परिपक्वता के साथ आगे बढ़ेंगे। ये टिप्पणी पीएम शहबाज के साथ आसिम मुनीर के सपनों को तोड़ने जैसा है।

Avatar of Gaurav Dixit

Gaurav Dixit

गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।
For Feedback - feedback@dnpnewsnetwork.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Related News

Gold Rate

जनवरी 31, 2026

US Iran Tensions

जनवरी 31, 2026

Budget 2026

जनवरी 31, 2026

Epstein Files Release

जनवरी 31, 2026

Ajit Pawar Death

जनवरी 31, 2026

Punjab News

जनवरी 30, 2026