Tuesday, January 14, 2025
Homeख़ास खबरेंक्या गैस टैंक और कैंपिंग फ्यूल से भरा था Tesla Cybertruck? Las...

क्या गैस टैंक और कैंपिंग फ्यूल से भरा था Tesla Cybertruck? Las Vegas में हुए धमाके के बाद उठे सवाल; Elon Musk का सनसनीखेज दावा

Date:

Related stories

हजारों इमारतें, 150 अरब डॉलर की संपत्ति, दर्जनों लोग! Los Angeles Wildfire की आगोश में क्या-क्या हुआ स्वाहा? आंकड़े चौका देंगे

Los Angeles Wildfire: अमेरिका के लॉस एंजिल्स में लगी भीषण आग से हाहाकार मचा है। हजारों की संख्या में लोग अपना घर छोड़ विस्थापित होने को मजबूर हैं। सोशल मीडिया से लेकर मेन स्ट्रीम मीडिया व अन्य कई तमाम जगहों पर अमेरिका में पांव पसार रही आग की चर्चा हो रही है।

Elon Musk: क्या Pakistani बाल यौन शोषण को देते हैं अंजाम? Priyanka Chaturvedi के पोस्ट पर Tesla CEO ने भरी हामी, तो मचा बवाल

Elon Musk: ब्रिटेन की राजनीति में चर्चित 'ग्रूमिंग गैंग स्कैंडल' अब सोशल मीडिया के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियों में है। Tesla CEO एलन मस्क ने एक बार फिर ग्रूमिंग गैंग स्कैंडल को लेकर अपना पक्ष रखा है।

Donald Trump: ताजपोशी से पहले क्या नवनिर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति पर गिरेगी गाज? Joe Biden के कमबैक पर क्यों छिड़ी चर्चा?

Donald Trump: चर्चित हश मनी केस एक बार फिर सुर्खियां बटोर रहा है। हश मनी केस का सीधा ताल्लुकात अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से है। चर्चा है कि Hush Money Case मामले में ट्रंप की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं।

Tesla Cybertruck: अमेरिका के लास वेगास और लुईजियाना में बसे न्यू ओर्लियंस शहर को लेकर आज खूब चर्चाएं हो रही हैं। दरअसल, Las Vegas में टेस्ला साइबरट्रक में जबरदस्त धमाका हुआ है जिसके बाद सवालों के अंबार लगने शुरू हो चुके हैं। पूछा जा रहा है कि क्या टेस्ला साइबरट्रक गैस टैंक, पटाखे और कैंपिंग फ्यूल से भरा था? इन्हीं उठते सवालों के बीच कारोबारी Elon Musk ने लास वेगस में हुए धमाके को लेकर सनसनीखेज दावा किया है। एलन मस्क ने न्यू ओर्लियंस शहर और लास वेगास शहर में हुए Tesla Cybertruck धमाके में संबंध होने आशंका व्यक्त की है। स्थिति को देखते हुए ट्रंप होटल के बाहर हुए धमाके की जांच FBI को सौंपी गई है।

क्या गैस टैंक और कैंपिंग फ्यूल से भरा था Tesla Cybertruck?

लास वेगास में हुए धमाके से मानों अमेरिकी दहल उठा है। Donald Trump की ताजपोशी से पहले ट्रंप होटल के बाहर हुए इस धमाके ने कई सवाल छोड़ दिए हैं। सोशल मीडिया से लेकर विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स में चर्चा है कि क्या टेस्ला साइबरट्रक पटाखा, गैस टैंक या कैंपिंग फ्यूल से भरा था? इस सवाल का जवाब अभी स्पष्ट रूप से दे पाना संभव नहीं है, क्योंकि अभी मामले की गहन जांच की जा रही है। न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकी जांच अधिकारियों ने इसको लेकर बड़ा दावा किया है। जांच अधिकारियों का दावा है कि Tesla Cybertruck में पटाखा, गैस टैंक और कैंपिंग फ्यूल थे जिसकी वजह से धमाका हुआ। हालांकि, ये महज़ एक संभावना है। वास्तविकता क्या है ये जांच के बाद ही पता लगाया जा सकेगा।

Las Vegas में हुए धमाके को लेकर Elon Musk का बड़ा दावा

ट्रंप होटल के बाहर हुए धमाके को लेकर कारोबारी एलन मस्क ने बड़ा दावा किया है। एलन मस्क के आधिकारिक एक्स हैंडल से पोस्ट जारी कर लिखा गया है कि “हमलावरों ने इस आतंकवादी हमले के लिए गलत वाहन चुना। टेस्ला साइबरट्रक ने वास्तव में विस्फोट को रोका और विस्फोट को ऊपर की ओर निर्देशित किया। इस धमाके के बावजूद लॉबी के शीशे के दरवाजे भी नहीं टूटे।” Elon Musk ने लास वेगास धमाका और न्यू ओर्लियंस शहर में हुई घटना के बीच संबंध होने को लेकर आशंका व्यक्त की है। Tesla Cybertruck में हुए धमाके के बाद एलन मस्क द्वारा उठाए गए सवालों को लेकर सुर्खियां बन रही हैं।

New Orleans की भयावह घटना पर क्या बोले Joe Biden?

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने न्यू ईयर 2025 की जश्न के दौरान न्यू ऑरलियन्स में हुए भयावह घटना को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। Joe Biden के आधिकारिक एक्स हैंडल से पोस्ट जारी कर लिखा गया है कि “न्यू ऑरलियन्स में हुई भयावह घटना की जांज FBI कर रही है और इस घटना को आतंकवादी कृत्य के रूप में देखा जा रहा है। मुझे दिन भर इस मामले में अपडेट मिलते रहेंगे, और मेरे पास कहने के लिए और भी बहुत कुछ होगा क्योंकि हमारे पास साझा करने के लिए और भी जानकारी है। मैं उन पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं जो केवल छुट्टियां मनाने की कोशिश कर रहे थे। किसी भी प्रकार की हिंसा का कोई औचित्य नहीं है। हम अपने देश के किसी भी समुदाय पर कोई भी हमला बर्दाश्त नहीं करेंगे।”

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories