Home विदेश क्यों Kim Jong Un के लिए बेहद खास है ट्रेन का सफर?...

क्यों Kim Jong Un के लिए बेहद खास है ट्रेन का सफर? पिता और दादा की वजह से आज भी निभा रहे हैं ये परंपरा

Kim Jong Un: उत्तर कोरिया की हरी ट्रेन की इस समय हर जगह चर्चा हो रही है। तानाशाह नेता किम जोंग इसी हरी ट्रेन से रूस पहुंचे थे। बता दें कि किम के दादा किम इल सुंग और पिता किम जोंग इल अक्सर इसी ट्रेन से यात्रा करते थे क्योंकि वह विमान से यात्रा करने से डरते थे।

0
Kim Jong Un
Kim Jong Un

Kim Jong Un: उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन (Kim Jong Un) इस वक्त रूस दौरे पर हैं। जहां, वे रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) से मिलने पहुंचे हैं। दोनों के बीच हो रही इस मुलाकात को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। लेकिन, उससे ज्यादा चर्चा उनकी उस ग्रीन ट्रेन की हो रही है, जिससे वे रूस पहुंचे हैं। किम 10 सितंबर की दोपहर को इस ट्रेन से रूस के लिए रवाना हुए थे। आज सुबह वे रूस पहुंचे, जिसके बाद उन्होंने पुतिन से मुलाकात की। किम की ये ग्रीन ट्रेन कई मायनों में खास है। वे आज भी इसी ट्रेन से विदेश दौरा करते हैं।

किम आज भी निभा रहे सदियों पुरानी परंपरा

समाचार एजेंसी AP के मुताबिक, किम की इस स्पेशल ट्रेन को उनके दादा के लिए डिजाइन किया गया था। इसी स्पेशल ट्रेन से किम के दादा किम इल सुंग और पिता किम जोंग इल ने भी रूस की यात्रा की थी। अब इस सदियों पूरानी परंपरा को बेटा और पोता के रूप में निभा रहे हैं। जब उत्तर कोरिया के वंशवादी तानाशाहों की बात आती है, तो ट्रेन यात्रा की परंपरा पीढ़ियों तक फैली हुई है। इसका प्रमाण कुमसुसन पैलेस में देखने को मिल जाता है, जहां किम जोंग उन के पिता और दादा की ट्रेन कारों के पुनर्निर्माण और प्रदर्शित अवशेष शामिल हैं। उत्तर कोरियाई के तानाशाह नेता अत्याधिक सुरक्षित ट्रेनों से घरेलू और कभी-कभी विदेश की यात्रा करते थे।

हावाई यात्रा से डरते थे किम के दादा और पिता

कहा जाता है कि किम जोंग के दादा (किम इल सुंग) और पिता (किम जोंग इल) दोनों अक्सर इस हरी ट्रेन की सवारी करते थे। यह देखते हुए कि दोनों नेताओं को हवाई जहाज से डर लगता था, इस ट्रेन ने उत्तर कोरिया के दो शक्तिशाली तानाशाहों के दिलों में एक विशेष स्थान रखा। सुरक्षा चिंताओं, व्यक्तिगत प्राथमिकताओं या आराम की परवाह किए बिना, किम जोंग अपने पूर्वजों की परंपरा को ईमानदारी से आगे बढ़ा रहे हैं।

कई सुविधाओं से लैस है किम की स्पेशल ट्रेन

हरे रंग की यह ट्रेन पूरी तरह बुलेटप्रूफ है। इसके अंदर एक रेस्तरां भी है जिसमें कीमती फ्रेंच वाइन की भरमार है। इसमें सवार लोग लाइव लॉबस्टर और पोर्क बारबेक्यू का आनंद ले सकते हैं। इसके अलावा, ट्रेन में कॉन्फ्रेंस रूम, ऑडियेंस रूम, कई बेडरूम भी हैं। इन बेडरूम में ब्रीफिंग के लिए सैटेलाइट फोन और फ्लैट स्क्रीन टेलीविजन भी लगे हुए हैं। कुल मिलाकर ये ट्रेन ट्रेन को चलते फिरते महल से कम नहीं है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM  और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version