Home Viral खबर Prashant Tamang की मौत के बाद वायरल हो रहा सिंगर और उनकी...

Prashant Tamang की मौत के बाद वायरल हो रहा सिंगर और उनकी बेटी का वीडियो, प्यार-केमिस्ट्री देख निकल आएंगे आंसू

Prashant Tamang : एक्टर और सिंगर प्रशांत तमांग की मौत कार्डियक अरेस्ट से 11 जनवरी को हो गई। जिसके बाद एक्टर और उनकी 4 साल की बेटी का दिल को छू लेने वाला वीडियो वायरल हो रहा है।

Prashant Tamang
Prashant Tamang: Picture Credit: इंस्टाग्राम

Prashant Tamang: सिंगर और एक्टर प्रशांत तमांग की अचानक हुई मौत ने परिवार और फैंस को तोड़ दिया है। कार्डियक अरेस्ट से सिंगर का निधन 11 जनवरी को सोते हुए दिल्ली के जनकपुरी में हो गया था। जैसे ही ये खबर सामने आयी वैसे ही लोग ‘पाताल लोक 2’ के एक्टर के बारे में हर एक चीज जानना चाहते हैं। इस बीच उनका 4 साल की बच्ची आरिया तमांग के साथ एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें सिंगर की बेटी अपने पिता के लिए ‘आई लव यू डेडी’ गाना गा रही है। इस दौरान दोनों के बीच केमिस्ट्री देखने को मिल रही है।

Prashant Tamang की मौत के बाद बच्ची संग वीडियो वायरल

इंडियन आइडल सीजन 3 के विनर ने कुछ हफ्तों पहले अपनी मासूम बच्ची आरिया तमांग के साथ एक वीडियो बनाया था। जिसमें वो दोनों मिलकर ‘आई लव यू डेडी’ गाना गा रहे थे। 4 साल की मासूम बच्ची अपने पिता के साथ ताल मिला रही थी।

देखें वीडियो

वो जिस तरह से ‘आई लव यू डेडी’ बोलते हुए पिता से प्यार जता रही थी। उसे देख अब लोग काफी भावुक हो रहे हैं। बाप और बेटी के बीच की ये केमिस्ट्री और प्यार दोनों के बीच का मजबूत बॉन्ड दिखाता है। इस वीडियो ने लोगों का दिल जीत लिया है। प्रशांत तमांग का बेटी के साथ गाना गाते हुए वीडियो पर 14 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। तमांग की मौत के बाद उनकी मासूम बच्ची और पत्नी पीछे छूट गए हैं।

प्रशांत तमांग की नेटवर्थ

आपको बता दें, प्रशांत तमांग 17 अप्रैल को रिलीज होने वाली सलमान खान की फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ में नजर आएंगे। प्रशांत कई नेपाली मूवी भी कर चुके हैं। एक्टर और सिंगर ‘गोरखा पलटन’, ‘परदेशी’, और ‘अंगालो यो माया’ जैसी हिट मूवी में नजर आ चुके हैं। एक्टर और सिंगर की नेट वर्थ 20 से 25 करोड़ के आस-पास है।

Exit mobile version