Home Viral खबर Agra Viral Video: गर्भवती महिला के लिए मसीहा बनी योगी की पुलिस,...

Agra Viral Video: गर्भवती महिला के लिए मसीहा बनी योगी की पुलिस, देखें कैसे बीच सड़क पर महिला की करवायी सुरक्षित डिलीवरी?

Agra Viral Video: सोशल मीडिया पर आगरा वायरल वीडियो देखा जा रहा है। यहां पर योगी की पुलिस ने गर्भवती महिला की रात के समय इमरजेंसी में मदद की है । इसके साथ ही सुरक्षित डिलीवरी भी करवाई है।

0
Agra Viral Video
Picture Credit: Agra Viral Video Priya singh X

Agra Viral Video: उत्तर प्रदेश Police एक बार फिर से खबरों में आ गई है। दरअसल, इस बार यहां की पुलिस ने एक ऐसा काम किया है जिसकी जितनी सराहना की जाए वो कम है। सोशल मीडिया अकाउंट X पर एक वीडियो काफी देखा जा रहा है। इसमें महिला पुलिसकर्मी बीच सड़क पर गर्भवती महिला की डिलीवरी करवा रही है। ये घटना आगर की बताई जा रही है। महिला पुलिस कर्मी के साथ मिलकर जिस तरह से प्रेग्नेंट महिला की पूरे थाने ने मदद की है वो किसी के दिल को भी छू सकता है। यही वजह है कि, आगरा वायरल वीडियो लोगों का ध्यान खींच रहा है।

UP Police ने की गर्भवती महिला की मदद

इस मामले की वीडियो और पोस्ट को Priya singh नाम के एक्स हैंडल से अपलोड किया गया है।

Watch Video

इसके साथ ही मामले की जानकारी देते हुए लिखा है कि, “आगरा की पिढौरा में पुलिस ने गर्भवती महिला का कराया प्रसव दरअसल, महिला घूमने निकली थी लेकिन अचानक थाने के सामने चक्कर आते ही गिर गई जिसके बाद उसका प्रसव होने लगा। थाने की एकत्रित महिला दरोगा पुलिसकर्मियों ने स्थिति संभाली महिला दरोगा पुलिसकर्मियों ने दाई को बुलाकर मदद से मौके पर ही महिला का सुरक्षित प्रसव कराया।” इस Agra Viral Video को रात के समय रिकॉर्ड किया गया है। इस घटना के वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक महिला पुलिसकर्मी अन्य महिलाओं के साथ चादर थामे दिख रही हैं और गर्भवती महिला की मदद कर रही है। ये मामला थाने के पास का ही है।

Agra Viral Video देख यूजर ने पुलिस को सराहा

इस आगरा वायरल वीडियो को Priya singh ने x पर 9 जनवरी यानी की आज ही अपलोड किया है। इस पर अभी तक 900 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, कई सारे यूजर्स के लाइक्स भी आ रहे हैं। एक यूजर हाथ जोड़ते हुए योगी की पुलिस का धन्यवाद कर रहा है।

Exit mobile version