Home Viral खबर Bride Groom Viral Video: अंकल ने रिश्तेदारों के सामने दूल्हा और दुल्हन...

Bride Groom Viral Video: अंकल ने रिश्तेदारों के सामने दूल्हा और दुल्हन का करवाया लिपलॉक, हरकत देख यूजर बोला ‘सुहागरात भी यहीं मना ले ‘

Bride Groom Viral Video: Dulha Aur Dulhan का रिश्तेदारों के सामने Liplock करते हुए एक Viral Video काफी तेजी से फैल रहा है. हैरानी की बात ये ही कि, नव विवाहित जोड़े को ये किस एक बूढ़े अंकल करवा रहे हैं और हंस रहे हैं. इस वीडियो को देख यूजर्स की काफी तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं.

0
Bride Groom Viral Video
Picture Credit Bride Groom Viral Video simple_like_sweet इंस्टाग्राम

Bride Groom Viral Video: बड़े और बुजुर्गों के सामने महिला और पुरुष का किस करना या चूमना बहुत गलत माना जाता है. ये तमीज और तहजीब की सीमा से बाहर कहा जाता है. लेकिन क्या हो जब कोई बड़ा -बूढ़ा इंसान शादी में Dulha Aur Dulhan से लिपलॉक करवाने लग जाए और वो भी रिश्तेदारों और मेहमानों के सामने ? ये बात किसी को भी अजीब लग सकती है. लेकिन ऐसा सच में हुआ है. सोशल मीडिया पर दूल्हा और दुल्हन से घर के परिजनों ने लिपलॉक करवाया. हैरानी की बात ये ही नव विवाहित जोड़ा सबके सामने Liplock कर भी लेता है. अब इसी Bride Groom Viral Video को देख यूजर्स को काफी गुस्सा आ रहा है और वह काफी तीखी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर लिखता है कि, “सुहागरात भी यहीं मना ले”.

Dulha Aur Dulhan ने परिजनों के सामने किया Liplock

इस ब्राइड और ग्रुम वायरल वीडियो को simple_like_sweet नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया गया है.

Watch Video

इस दूल्हा और दुल्हन वायरल वीडियो में परिवार के कुछ बड़े लोग मजाक कर रहे हैं और किस करने के लिए बोल रहे हैं. अपने बड़ों की बात दूल्हा और दुल्हम मान लेते हैं और सबके सामने एक -दूसरे में डूबकर किस करने लग जाते हैं. इस तरह नए कपल को Liplock करता हुआ देख लोग हंसने लग जाते हैं. अब इसी Bride Groom Viral Video को देख यूजर्स बेशर्मी कहकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

Bride Groom Viral Video देख यूजर बोला- ‘सुहागरात यहीं मना ले

ये ब्राइड और ग्रुम वायरल वीडियो कब और कहां का है? फिलहाल इसे लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी तो उपलब्ध नहीं है. लेकिन इसे simple_like_sweet नाम के इंस्टाग्राम पर 7 दिन पहले ही अपलोड किया गया है. वीडियो को 1200 लोगों ने लाइक किया है. इसे 4000 से ज्यादा लोगों ने शेयर किया है. वीडियो को देख एक यूजर लिखता है कि, “शादी को भी मजाक बनाकर रख दिया है”. वहीं, दूसरा यूजर लिखता है कि, “सुहागरात भी यहीं मना ले”.

Exit mobile version