Thursday, December 12, 2024
HomeViral खबरशर्मनाक! Ahmedabad में चलती Metro में Masturbate करते पकड़ा गया युवक, Viral...

शर्मनाक! Ahmedabad में चलती Metro में Masturbate करते पकड़ा गया युवक, Viral Video देख भर्त्सना कर रहे लोग

Date:

Related stories

Ahmedabad Metro Masturbating Viral News: सोशल मीडिया पर ‘अहमदाबाद मेट्रो’ टर्म तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है। इसकी वजह है अहमदाबाद में चलती मेट्रो (Metro) से आया एक वीडियो। अहमदाबाद मेट्रो से जुड़े एक वायरल वीडियो (Viral Video) में युवक को हस्तमैथुन (Masturbate) करते देखा गया। युवक द्वारा सरेआम अन्य यात्रियों के बीच किए गए इस अश्लील हरकत (Obscene Act) को लेकर खूब सुर्खियां बनीं। अहमदाबाद मेट्रो (Ahmedabad Metro) से जुड़ी इस खबर को सुनकर लोग हैरानी में पड़ जा रहे हैं। हजारों की संख्या में ऐसे यूजर्स भी हैं जो युवक द्वारा किए गए इस अश्लील कृत्य की जमकर भर्त्सना (निंदा) कर रहे हैं।

Ahmedabad Metro Masturbating Viral News से जुड़ा पूरा मामला क्या?

‘गुजरात समाचार’ में छपी रिपोर्ट के अनुसार ये वाकया 27 नवंबर की सुबह 8:30 से 9 बजे के बीच का है। इस दौरान सुबह तय समय पर मेट्रो ट्रेन TE0008 कालूपुर (Kalupur) स्टेशन से रवाना होकर थलतेज (Thaltej) की ओर बढ़ रही थी। तभी एक युवक ने बेशर्मी की हदों को पार करते हुए सबके सामने हस्तमैथुन (Masturbate) करना शुरू कर दिया। इस अश्लील कृत्य को देख कुछ लोगों ने हस्तक्षेप करने की कोशिश की, लेकिन युवक नही माना।

अहमदाबाद मेट्रो से संबंधित इस प्रकरण के आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद मेट्रो मीडिया को-ऑर्डिनेटर अंकुर पाठक ने अपना पक्ष रखा। अंकुर पाठक ने स्पष्ट किया कि वायरल वीडियो और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर युवक की पहचान कर ली गई है। आरोपी युवक को दूरदर्शन केंद्र स्टेशन पर पकड़ लिया गया और वस्त्रपुर पुलिस को सौंपा गया है।

वस्त्रपुर पुलिस ने Viral Video के आधार पर शुरू की कार्रवाई

अहमदाबाद में चलती मेट्रो में आपत्तिजनक कृत्य करने वाले आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का क्रम शुरू है। वस्त्रपुर पुलिस (Vastrapur Police), अश्लील कृत्य से जुड़ा वायरल वीडियो (Masturbating Viral Video) और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पृष्ठभूमि जांच रही है। डीसीपी जोन 1, हिमांशु वर्मा का कहना है कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर अग्रिम जांच की जा रही है। जानकारी के लिए बता दें कि पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अभी आरोपी की पहचान नहीं उजागर की है।

नोट– अहमदाबाद में चलती मेट्रो में युवक द्वारा किए गए आपत्तिजनक कृत्य का वीडियो अतिसंवेदनशील और अश्लील होने के कारण यहां संलग्न नहीं किया गया है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories