Home Viral खबर Ahmedabad Viral Video: दिन दहाड़े मिर्ची लेकर ज्वैलर को लूटने वाली थी...

Ahmedabad Viral Video: दिन दहाड़े मिर्ची लेकर ज्वैलर को लूटने वाली थी महिला, हुई थप्पड़ों की ऐसी बारिश कि बदल गया चेहरे का नक्शा

Ahmedabad Viral Video: अहमदाबाद से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है जहां ज्वेलरी के दुकान पर घुसकर चोरी करने का प्रयास करती दिखा महिला लेकिन उसका अंजाम जो हुआ वह देख हो सकती है आपको भी हैरानी, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो।

Ahmedabad Viral Video
Photo Credit- Screen Grab From Instagram Ahmedabad Viral Video

Ahmedabad Viral Video: बचपन से हम सुनते आते हैं कि चोरी करना पाप है लेकिन बावजूद इसके नियत फिसलती है तो चोर चोरी करने में पीछे नहीं रहते हैं। ऐसे में अहमदाबाद वायरल वीडियो ने लोगों को हैरान कर दिया जहां एक महिला ज्वेलरी के दुकान पर चोरी करने पहुंचती है लेकिन हाथ में मिर्च पाउडर लेकर दुकानदार की आंखों में धूल झोंकने की भारी पड़ जाती है। इसका अंजाम जो होता है वह देखकर यूजर्स का हंस-हंसकर बुरा हाल है लेकिन दुकानदार ने जिस तरह की हिम्मत अहमदाबाद वायरल वीडियो में दिखाने की दिखाई वह आपको चकित कर सकता है।

Ahmedabad Viral Video में मिर्ची लेकर दुकान में डकैती करने आई शातिर महिला

जहां तक अहमदाबाद वायरल वीडियो की बात करें तो यहां आप देख सकते हैं कि किस तरह से एक महिला दुकान पर बैठी हुई नजर आ रही है। ऐसा लग रहा है जैसे वह कोई आम ग्राहक है। इतने में ही फुल ऑन एक्शन मोड में वह महिला आ जाती है और चोरी को अंजाम देने के लिए मिर्च पाउडर दुकानदार की आंखों में डालने की कोशिश करती है। इस दौरान ज्वैलर पीछे हट जाता है और उसे कुछ समझ में नहीं आ पाता है। पीछे हटने के बाद वह महिला को पकड़ कर बरसने लगता है जो वाकई उस समय हिम्मत को दिखाने के लिए काफी है।

वायरल वीडियो में चोरनी की हुई धुलाई तो पुलिस ने भी लिया एक्शन

वहीं अहमदाबाद वायरल वीडियो में आप यह भी देखेंगे कि कैसे दुकानदार उस महिला को पड़कर उसे ताबड़तोड़ मारते हुए नजर आता है। चोरी करने के मन से आई महिला के साथ दुकानदार ने जो किया वह देख सोशल मीडिया पर यूजर्स को खूब मजा आ रहा है। वहीं अहमदाबाद वायरल वीडियो को लेकर यह कहा जा रहा है कि महिला इससे पहले भी कई दुकान में लूटपाट करने की कोशिश कर चुकी है। वहीं रिपोर्ट में यह भी कहा जा रहा है कि मौके पर पुलिस आकर महिला को गिरफ्तार करने में कामयाब हुई और आगे की जांच शुरू कर चुकी है।

वहीं thetatvaindia इंस्टाग्राम चैनल से जारी इस अहमदाबाद वायरल वीडियो को 2.1 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

Exit mobile version