Home Viral खबर Kerala Viral Video: महिला को देख युवक के जागे अरमान और बस...

Kerala Viral Video: महिला को देख युवक के जागे अरमान और बस में ही कर दी गंदी हरकत, छेड़खानी के वीडियो पर लोगों ने पुलिस से की ये डिमांड

Kerala Viral Video: केरल वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में है जहां एक युवक बस में बैठी हुई महिला के साथ छेड़खानी करता हुआ नजर आ रहा है। वीडियो देखकर लोगों में एक अलग ही गुस्सा देखा जा रहा है और इसने लोगों को हैरान कर दिया।

Kerala Viral Video
Photo Credit- Screen Grab From x Kerala Viral Video

Kerala Viral Video: जुर्म कहीं भी कभी भी हो उसे जुर्म ही कहा जाता है और यह जुर्म करने वाले लोग कोई भी मौका नहीं छोड़ते हैं। केरल के एक बस में छेड़खानी के वीडियो ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी जहां एक शख्स ने महिला के साथ खुलेआम बेशर्मी दिखाने की गलती की। सोशल मीडिया पर केरल वायरल वीडियो को देखकर निश्चित तौर पर यूजर्स का पारा गर्म हो गया है लेकिन महिला ने हिम्मत दिखाते हुए इसे रिकॉर्ड किया। अब यह देखने के बाद लोग केरल पुलिस से इस पर एक्शन लेने की मांग करते हुए नजर आ रहे हैं।

Kerala Viral Video में युवक ने दिखाई महिला को लेकर दरिंदगी

जहां तक केरल वायरल वीडियो की बात करें तो इसे जारी करते हुए बताया गया कि “केरल के कट्टाकड़ा में एक महिला बस में सफर कर रही थी तभी पास में बैठे एक व्यक्ति ने उसके साथ छेड़खानी की।” हालांकि इस दौरान वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे व्यक्ति महिला के कपड़े में हाथ डालने की कोशिश करता हुआ नजर आता है। ऐसे में हिम्मत दिखाते हुए महिला इस वीडियो को बना लेती है और उसे थप्पड़ जड़ती हुई नजर आती है। आप देख सकते हैं कि बस का कंडक्टर भी उस युवक से सवाल करता हुआ नजर आता है।

वायरल वीडियो को देख लोग हुए आग बबूला

@DeepikaBhardwaj X चैनल से शेयर किए गए इस वीडियो को 73000 से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं तो लोग इस पर केरल पुलिस से शिकायत दर्ज करने की अपील कर रहे हैं। यहां तक कि एफआईआर की मांग करने के साथ-साथ इस आरोपी युवक पर आवश्यक कार्रवाई करने के लिए लोग मांग करते हुए नजर आए। इस घटना को शर्मनाक बताया जा रहा है। केरल वायरस वीडियो को देखकर यूजर्स का गुस्सा साफ तौर पर नजर आ रहा है। एक यूजर ने कहा इसे बस से बाहर फेंक दो जिंदगी के मजे आ जाएंगे तो कुछ लोग जेल में डालने की अपील कर रहे हैं।

Exit mobile version