Home Viral खबर Ahmedabad Viral Video: वाह क्या सरप्राइज है! Zomato डिलीवरी बॉय का जन्मदिन...

Ahmedabad Viral Video: वाह क्या सरप्राइज है! Zomato डिलीवरी बॉय का जन्मदिन पता चलते ही युवकों ने किया कारनामा, वीडियो देख यूजर्स का दिल हुआ बाग-बाग

Ahmedabad Viral Video: जोमैटो पार्टनर के जन्मदिन का पता चलते ही युवकों ने इसे स्पेशल बनाने के लिए कुछ ऐसा किया जिसका वीडियो फिलहाल चर्चा में है। आइए देखते हैं।

0
Ahmedabad Viral Video
Photo Credit- Screen Grab From x gharkekalesh Ahmedabad Viral Video

Ahmedabad Viral Video: आजकल स्विगी और जोमैटो जैसी फूड डिलीवरी एप के जरिए मिनटों में आपके पास गरम खाना पहुंच जाता है और कहीं ना कहीं इसके पीछे डिलीवरी बॉय की मेहनत होती है। ये दिन और रात की परवाह किए बिना आपके लिए आपके घर तक खाना पहुंचते हैं। ऐसे में ये आपके दिन को हर बार खास बनाते हैं जब आप अपने लिए खाना ऑर्डर करते हैं। इस सब के बीच अहमदाबाद वायरल वीडियो को देखने के बाद शायद आपका दिल बाग-बाग हो जाए। यहां Zomato डिलीवरी बॉय के बर्थडे को स्पेशल बनाने के लिए जोमैटो ने कुछ ऐसा किया जिसकी जितनी तारीफ की जाए वह कम है।

Viral Video में युवकों ने इस तरह बनाया Zomato डिलीवरी बॉय के बर्थडे को स्पेशल

अहमदाबाद वायरल वीडियो की बात करें तो इसमें आप देखेंगे कि जोमैटो गोल्ड पर यह दिखाया जाता है कि शेख आखिब नाम के Zomato डिलीवरी पार्टनर को लेकर जोमैटो की तरफ से यह संदेश दिया जाता है कि “शेख का बर्थडे आज है आपका विश उसके दिन को और स्पेशल बनाने के लिए काफी है।” वहीं अगले ही पल वीडियो में दिखाया जाता है कि Zomato डिलिवरी ब्वॉय दो युवकों के पास पहुंचते हैं तब उन्हें स्पेशल सरप्राइज मिलता है। युवक उन्हें न सिर्फ बर्थडे विश करते हैं बल्कि डिलीवरी बॉय के लिए गिफ्ट भी देते हैं।

Ahmedabad Viral Video को देखने के बाद यूजर्स कर रहे तारीफ

अहमदाबाद वायरल वीडियो में ज़ोमैटो डिलीवरी पार्टनर से हाथ मिलाकर युवकों ने उन्हें बर्थडे विश किया जो निश्चित तौर पर आपके दिल को छूने के लिए काफी है। इसके अलावा दूसरा शख्स Zomato डिलीवरी पार्टनर को गिफ्ट देता है और उसे हैप्पी बर्थडे बोलता है। ताली बजाकर दोनों युवक डिलीवरी बॉय के जन्मदिन को खास बनाते हैं और इस दौरान जोमैटो डिलीवरी पार्टनर के चेहरे से खुशी की झलक साफ दिखाई दे रही है। Viral Video को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा वाह तो दूसरे ने कहा लवली। एक यूजर ने कहा दिल जीत लिया।

अहमदाबाद वायरल वीडियो में Zomato डिलीवरी पार्टनर के लिए निश्चित तौर पर युवकों का बर्थडे सरप्राइज प्लान किसी के भी दिल को जीतने के लिए काफी है।

Exit mobile version