Aligarh Viral Video: अलीगढ़ से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक युवक की जेब में iPhone 13 Blast हो गया है। जिसके कारण वह घायल हो गए। लड़के ने अभी हालहि में एप्पल का ये महंगा फोन खरीदा था। फोन में आग लगने के बाद उसे चिथड़े उड़ गए हैं। Apple के महंगे फोन की ये हालत देख यूजर्स को खौफ आ रहा है। आपको बता दें, एप्पल के Smartphone अपनी सेफ्टी और सिक्योरिटी के लिए जाने जाते हैं। Android Phone को लेकर इस तरह की खबरे आना आम है लेकिन, आईफोन के साथ ऐसा ना के बराबर ही होता है। इस घटना का वीडियो अब वायरल हो रहा है।
iPhone 13 Blast का Aligarh Viral Video डरा रहा
इस iPhone 13 Blast से जुड़ा हुआ ये Aligarh Viral Video सोशल मीडिया पर भारत समाचार | Bharat Samachar नाम के एक्स हैंडल से अपलोड किया गया है।
Watch Video
इसके साथ ही कैप्शन में जानकारी देते हुए लिखा है, “युवक की जेब में रखा आईफोन 13 अचानक ब्लास्ट । मोबाइल स्वामी ने कुछ दिन पहले ही खरीदा था फोन। जेब में अचानक मोबाइल ब्लास्ट होने से युवक झुलसा। थाना छर्रा क्षेत्र के शिवपुरी का मामला।” उत्त प्रदेश में घटि इस घटना के वीडियो में आईफोन 13 की जली हुई हालत साफ देखी जा सकती है। वीडियो में देखा जा सकता कि, फोन पूरी तरह से डैमेज हो चुका है। ऐसा बहुत ही कम होता है जब एप्पल के आईफोन की इस तरह की हालत हो। यही वजह है कि, यूजर्स इसे देख हैरान हैं।
iPhone Blast का कारण क्या हो सकता है?
अभी तक जितनी भी iPhone Blast की खबरें आयी हैं। उनमें फोन चार्जिंग के दौरान फटा है। लेकिन शायद जेब में फटने का ये मामला काफी रेयर है। Phone Blast के प्रमुख कारणों में रातभर चार्जिंग पर लगाकर छोड़ना या फिर लोकल बैटरी मानी जाती है। इस स्थिति में फोन ओवरहीट हो जाता है और इस तरह के हादसे सामने आते हैं।