Home Viral खबर Viral Video: मौत को दिया चकमा! मगरमच्छ की छाती पर चढ़कर चीतों...

Viral Video: मौत को दिया चकमा! मगरमच्छ की छाती पर चढ़कर चीतों ने क्रोस की नदी, यूजर्स अचंभित

Viral Video: सोशल मीडिया पर मगरमच्छ और चीतों का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें चीतों की स्पीड के सामने मगरमच्छ अपने ही घर में चित हो जाता है।

0
Viral Video
Picture Credit: The Instigator x Viral Video

Viral Video: हिम्मत और जज्बे के सामने बड़ी से बड़ी मुसीबत टल जाती है। ये बात हम सभी बचपन से सुनते हैं। काफी सारे लोग इसी से मोटिवेट होकर समस्याओं से भी लड़ रहे हैं। लेकिन आज जानवरों के जिगरे को भी देख लीजिए। Social Media पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें दो चीते खूंखार शिकारी मगरमच्छ के घर में घुसकर नदी क्रोस कर रहे हैं। हैरानी की बात ये है कि, मगरमच्छ उन पर हमला करने की भी कोशिश करता है। लेकिन कुछ ऐसा होता है जिसकी वजह से उसका निवाला छूट जाता है।

चीतों ने दिया मौत को चकमा

ये मौत को चकमा देने वाला Viral Video कब और कहां का है? फिलहाल इसे लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है।

Watch Video

लेकिन इसे The Instigator नाम के एक्स हैंडल से अपलोड किया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि, दो चीते तेज बहाव से बहती नदी को क्रोस कर रहे हैं। उन्हें पानी में मौजूद मौत यानी की मगरमच्छ का पूरा एहसास है। लेकिन नदी के उस पार जाना उनके लिए इतना ज्यादा जरुरी है कि, वो अपनी जिंदगी को दांव पर लगाकर छलांग लगा देते हैं। जैसे ही दोनों चीते पानी में कूदते हैं वैसे ही उनके पीछे-पीछे मगरमच्छ दौड़ पड़ता हैं। मौत को पीछे आते देख ये अपनी रफ्तार बढ़ा लेते हैं और अंत में मौत को चकमा देकर बच जाते हैं।

Viral Video में चीतों की दिखी हिम्मत

इस वायरल वीडियो को X पर 24 अप्रैल को अपलोड किया गया था। इस वीडियो पर 1 लाख 24 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, कई सारे यूजर्स के कमेंट भी आ रहे हैं। एक यूजर लिखता है , “ये तो पानी से भी तेज दौड़ रहे हैं”। दूसरा लिखता है, “ये तो बहुत ही नजदीक थे”। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि, चीते अपनी हिम्मत और जज्बे से जीते हैं। क्योंकि जंगल में भले ही इनकी रफ्तार गोली जैसी हो लेकिन पानी का असली किंग मगरमच्छ ही होता है।

Exit mobile version