Home Viral खबर Viral Video: ये कौन सा खेल! महिलाएं मुंह में केला दबाएं ये...

Viral Video: ये कौन सा खेल! महिलाएं मुंह में केला दबाएं ये कौन सा कॉम्पिटिशन कर रही हैं? देख यूजर बोला ‘एनर्जी वाली पार्टी’

Viral Video: सोशल मीडिया पर महिलाओं के द्वारा किए गए एक अनोखे कॉम्पिटिशन का वीडियो आग की तरह फैल रहा है। इसमें कई सारी औरतों के मुंह में केला दबा हुआ है । इस वायरल वीडियो को देख यूजर्स की तरफ से तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

0
Viral Video
Picture Credit: Shrija x Viral Video

Viral Video: शादी और पार्टिज में आपने लोगों को मनोरंजन के लिए तमाम तरह के गेम खेलते हुए देखा होगा, लेकिन ये केला कॉम्पिटिशन शायद की कभी देखा और सुना होगा। भारत में इस तरह के खेलों का चलन ना के बराबर देखने को मिलता है। लेकिन ऐसा नहीं है कि, लोग इन सबसे अनछुए हैं। Social Media पर कुछ महिलाओं का मुंह में केला दबाए कॉम्पिटिशन करते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो के माहौल को देखकर लग रहा है कि, ये शायद किसी किटी पार्टी का है। इस वीडियो को देख एक यूजर ने तो इसे ‘एनर्जी वाली पार्टी’ बता दिया है।

महिलाओं की अनोखी केला पार्टी वायरल

आपको बता दें, सोशल मीडिया पर Shrija नाम के एक्स हैंडल से इस वीडियो को अपलोड किया गया है। इसके साथ ही इसे बनाना यानी की केला पार्टी बताया गया है।

Watch Video

इस Viral Video में देखा जा सकता है कि, कई सारी महिलाओं के मुंह में केला दबा हुआ है और वह एक-दूसरे का हाथ थामे कॉम्पिटिशन करती हुई नजर आ रही हैं। आस-पास काफी सारी औरंते दिख रही हैं। इन्हें देखकर लग रहा है कि, ये शायद किसी पार्टी का हिस्सा हैं।

Viral Video पर यूजर्स के Funny Comments

ये वायरल वीडियो कब और कहां का है? इसकी कोई भी आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है। लेकिन लोकेशन और पहनावे को देखकर लग रहा है शायद ये भारत के ही किसी हिस्से का है। इस वीडियो पर जैसे ही यूजर्स की नजर पड़ी वैसे ही उनकी तरफ से Funny Comments आने लगे। एक यूजर ने इसे ‘एनर्जी वाली पार्टी’ बता दिया है। दूसरा लिखता है “बेशर्म, इनमें से एक भी खानदानी नहीं लग रही।” वहीं, कई सारे लोगों का कहना है कि, ये कैसी पार्टी है? इस वीडियो को एक्स पर 24 अप्रैल यानी की आज ही अपलोड किया गया है। इस पर खबर लिखे जाने तक 5 लाख 95 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं।

Exit mobile version