Home Viral खबर Bride Groom Viral Video: शादी के दिन दूल्हे को चढ़ा जोश, दुल्हन...

Bride Groom Viral Video: शादी के दिन दूल्हे को चढ़ा जोश, दुल्हन के साथ साली ले जाने की कर दी मांग, हरकत देख यूजर बोला ‘इतने में बारात पिट जाती है’

Bride Groom Viral Video:सोशल मीडिया पर दूल्हा-दुल्हन का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें दूल्हा अपनी साली को साथ ले जाने की मांग कर रहा है. इसे देखकर यूजर्स भड़क गया हैं.

0
Bride Groom Viral Video
Bride Groom Viral Video :Picture Credit: naina_yadav_ इंस्टाग्राम

Bride Groom Viral Video: शादी के आपने कई सारे वीडियो वायरल होते हुए देखे होंगे लेकिन, यकीन मानिए ऐसा शायद ही कभी देखा हो जब लड़का भरे रिश्तेदारों के सामने अपनी दुल्हन के साL साली को भी ले जाने की बात कहे. इसके साथ ही उसे खींचता हुआ ले भी जाए. ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है .लेकिन ऐसा हुआ है Social Media पर ब्राइड ग्रुम वायरल वीडियो काफी देखा जा रहा है. जिसे देख एक यूजर भड़क गया और उसने बोल दिया इतनी देर में तो बारात पिट जाती है.

दूल्हे ने की साली की मांग

इस Bride Groom Viral Video को naina_yadav_ नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है.

Watch Video

वीडियो में देखा जा सकता है दूल्हा -दुल्हन आमने-सामने खड़े हैं. आस-पास काफी रिश्तेदार और बराती है. इस दौरान दूल्हा एक शायरी पढ़ता है. वह शायरी में वह बोलता है कि, दुल्हन के साथ साली भी लेकर जाऊंगा. जैसे ही यह घर वाले सुनते हैं वह दंग रह जाते हैं और दूल्हा साली का हाथ खींचते हुए सीधे अंदर की तरफ बढ़ जाता है. यह वायरल वीडियो काफी फनी और मजेदार है. इसे देखने के बाद यूजर्स को जीजा और साली के बीच होने वाली नोंक-झोक याद आ जाएगी.

Bride Groom Viral Video पर यूजर्स का रिएक्शन

यह ब्राइड ग्रुम वायरल वीडियो रियल है या फिर रील है. इसकी तो कोई आधिकारिक रूप से जानकारी उपलब्ध नहीं है. लेकिन इंस्टाग्राम पर इसे काफी देखा जा रहा है. इस वायरल वीडियो पर काफी सारे कमेंट आ चुके हैं. एक यूजर लिखता है ‘इतने में तो हमारे यहां बारात पिट दी जाती है. दूसरा लिखता है ‘दूल्हे ने तो मौज कर दी’. तीसरा लिखता है ये तो काफी मजेदार है. इस Funny Video को देख यूजर्स काफी हंस रहे हैं.

Exit mobile version