Viral Video: कभी-कभी आंखों के सामने ऐसी चीजें आ जाती हैं। जिस पर यकीन कर पाना मुश्किल हो जाता है। अगर आप तक भी प्लेन के विंग पर रेंगता हुआ ये सांप पहुंचा है तो इस वायरल वीडियो के बारे में अपनी राय बनाने के पहले इसकी सच्चाई को जान लें। Social Media पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें खुले आसमान के नीचे प्लेन के विंग पर एक बड़ा सांप रेंगता हुआ दिख रहा है। इतनी ऊंचाई पर सांप का इस तरह आना असंभल है। अगर आपको भी ये लग रहा है तो इसकी सच्चाई जान लीजिए।
प्लेन के विंग पर घूमते सांप की ये है सच्चाई
Instagram Reel पर एक Viral Video चर्चा में बना हुआ है। वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक सांप प्लेन के विंग पर रेंग रहा है।
Watch Video
अचानक से ये यहां कैसे पहुंच गया? फिलहाल इसका कोई जवाब नहीं है। लेकिन वीडियो में देखा जा सकता है कि, वह काफी तेजी से प्लेन के ऊपर रेंग रहा है। वीडियो के अंत में वह हैरतअंगेज तरीके से नीचे गिर जाता है। इस वीडियो को देखकर लोगों के मन में दो सवाल उठ रहे हैं। पहला ये कि, प्लेन के ऊपर ये सांप कहां से आया दूसरा ये कि, इतनी ऊंचाई पर कैमरामैन कैसे पहुंचा? इन तमाम सवालों का सिर्फ एक जवाब है और वो है Artificial intelligence यानी की AI इससे दुनिया के सारे असंभव काम संभव हो जाते हैं।
ये वीडियो भी किसी क्रिएटर के दिमाग की उपज है। ये वायरल वीडियो 4 अप्रैल को bhagalpurairport नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया गया था। वीडियो पर 41000 से ज्यादा लाइक्स हैं। इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है 30 फरवरी को ये घटना रिकॉर्ड की गई। ये तो सभी जानते हैं कि, 30 फरवरी कभी नहीं आता है। ये घटना Bhagalpur International Airport की बताई जा रही है। जिसकी पुष्टि को लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है।
Viral Video देख यूजर्स बोले AI
इस वायरल वीडियो पर यूजर्स की काफी फनी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। एक लिखता है, “AI का कमाल”। दूसरा लिखता है, “बिना टिकट था इसलिए बीच में ही उतर गया”। तीसरा लिखता है, “इसलिए मुझे इस AI से नफरत है”। वीडियो देख यूजर्स काफी मजे ले रहे हैं। यही वजह है कि, ये वीडियो इतना वायरल हो रहा है। अगर आपको भी लग रहा है कि, ये असली है तो बता दें ये पूरी तरह से फेक है।