Ambedkar Nagar News: उत्तर प्रदेश के अम्बेडकर नगर जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है। इसमें तीन पुलिसकर्मी ठेके पर शराब के जाम छलका रहे हैं। इन तीनों पुलिसवालों ने सरकारी वर्दी पहनी हुई है। इस वीडियो को किसी ने शराब के ठेके से ही रिकॉर्ड किया है। जब ये वीडियो आला अधिकारियों के पास पहुंचा तो उन पर तुरंत एक्शन ले लिया गया और सस्पेंड कर दिया गया है।
वर्दी पहनकर जाम छलकाना पुलिसवालों को पड़ा महंगा
अम्बेडकर नगर से आया ये वीडियो किसने और कब रिकॉर्ड किया है? इसकी कोई आधिकारिक रुप से जानकारी तो मौजूद नहीं है। लेकिन वीडियो में देखा जा सकता है कि, वर्दी में तीन पुलिस कर्मी दिख रहे हैं। वो सरेआम सरकारी वर्दी में शराब लिए बैठे हैं। इनमें दो हेड कांस्टेबल और एक सब इंस्पेक्टर बताया जा रहा है। वीडियो शराब की दुकान के अंदर का है। जिसमें एक पुलिसकर्मी पैग बनाता हुआ भी दिख रहा है। इसके साथ ही अन्य लोग भी मौजूद हैं। इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर I.P. Singh नाम के यूजर ने 13 अक्टूबर को पोस्ट किया था। इस वीडियो पर अम्बेडकर नगर पुलिस ने एक्शन की जानकारी कमेंट पर दी है।
Ambedkar Nagar News: पुलिस वालों पर बड़ा एक्शन
इस घटना का वीडियो जैसे ही बड़े अधिकारियों तक पहुंचा वैसे ही तीनों पुलिसकर्मियों पर एक्शन लिया गया है।
अम्बेडकर नगर पुलिस ने वीडियो जारी करके मामले पर एक्शन की जानकारी दी है। वीडियो कैप्शन में लिखा है , ” जनपद अम्बेडकरनगर थाना को0अकबरपुर क्षेत्र अंतर्गत तीन पुलिस कर्मियों का बावर्दी एक शराब के ठेके मे शराब पीते वीडियो में दिख रहे है, उक्त तीनो पुलिस कर्मियों के विरुद्ध की गई कार्यवाही के सम्बन्ध मे ASP पश्चिमी श्री हरेन्द्र कुमार द्वारा दी गई बाईट।” वीडियो में पुलिस अफसर हरेन्द्र कुमार बता रहे हैं कि, तीनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।