Amritsar Viral Video: स्ट्रीट डॉग्स का आतंक पिछले लंबे समय से चर्चा का विषय रहा है जहां राह चलते लोगों पर ये अटैक करते हैं और उसके बाद कई गंभीर घटनाएं सामने आती है। अमृतसर वायरल वीडियो देखने के बाद निश्चित तौर पर आपको हैरानी होगी जहां एक शख्स पर कुत्ते के झुंड ने अटैक करने की कोशिश की लेकिन उस शख्स ने इस मुश्किल समय में अपना दिमाग लगाकर खुद को जिस तरह से बचाया वह काबिले तारीफ है। Amritsar Viral Video सोशल मीडिया पर लोगों के बीच फिलहाल काफी चर्चा में है। आइए देखते हैं कैसे जांबाजी दिखाते हुए यह शख्स कुत्ते की झुंड को मात देने में कामयाब रहा।
बेल्ट घुमाकर कुत्ते की झुंड को अमृतसर वायरल वीडियो में शख्स ने दी मात
Amritsar Viral Video को Gharkekalesh x चैनल से शेयर करते हुए पूरी जानकारी दी गई। वीडियो में आप देखेंगे कि कैसे एक शख्स बैग को लेकर सड़क पर जा रहा होता है और ऐसे में कुत्ते का झुंड उस पर अटैक कर देते हैं। इतने कुत्ते को देखने के बाद वह शख्स घबराता नहीं है बल्कि बेल्ट निकालता है और बेल्ट को घुमाते हुए कुत्ते को डराने की कोशिश करता है। अमृतसर वायरल वीडियो में आगे आप देखेंगे कि कुत्ते भी शख्स के बेल्ट से खौफ में आ जाते हैं और वह पीछे हटने लगते हैं।
Amritsar Viral Video देख लोग कर रहे शख्स की वाहवाही
इस अमृतसर वायरल वीडियो में आप यह भी देख सकते हैं कि कुत्ते की भीड़ देखने के बाद भी शख्स वहीं खड़ा रहता है और वह बेल्ट घुमाते रहता है। तभी एक गाड़ी वहां जाकर रुकती है जिसके साथ वह बातचीत करते हुए नजर आता है। इस दौरान कुत्ते दूर जा चुके होते हैं। कुत्ते की इतनी बड़ी भीड़ देखने के बाद निश्चित तौर पर किसी की भी हालत खराब हो जाए लेकिन इस दौरान उस शख्स ने अपनी हिम्मत जिस तरह से दिखाई वह हर किसी को हैरान कर रहा है। Amritsar Viral Video को 1 लाख व्यूज मिल चुके हैं और गली के कुत्ते के इस आतंक को लेकर कुछ लोग आलोचना कर रहे हैं।
नोट: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है।डीएनपी इंडिया हिन्दी किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।