Home Viral खबर Anant Ambani Viral Video: जोश! हनुमान चालीसा के जयकारों से गूंजा जामनगर-द्वारका...

Anant Ambani Viral Video: जोश! हनुमान चालीसा के जयकारों से गूंजा जामनगर-द्वारका मार्ग, क्या है अंबानी पुत्र के 150KM पदयात्रा का मकसद

Anant Ambani Viral Video: अनंत अंबानी वायरल वीडियो देखने के बाद लोग उनकी तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं। दरअसल वह जामनगर से द्वारकाधीश के दर्शन के लिए निकले हैं और यह यात्रा उनके लिए खास मायने रखता है। आइए जानते हैं।

Anant Ambani Viral Video
Photo Credit- Screen Grab From x Anant Ambani Viral Video

Anant Ambani Viral Video: दिग्गज बिजनेसमैन Mukesh Ambani की प्रॉपर्टी शायद ही देश का कोई हिस्सा हो जहां न हो लेकिन बावजूद इसके अंबानी फैमिली हमेशा अपने डाउन टू अर्थ बर्ताव की वजह से सुर्खियों में होते हैं। कभी गरीबों की मदद करके तो कभी जनसेवा के लिए कुछ ऐसा कर जाते हैं जिसकी वजह से वे चर्चा में होते हैं। इस सबके बीच फिलहाल अनंत अंबानी ने पुरी की पूरी लाइमलाइट बटोर ली है। अंबानी पुत्र Jamnagar से चलकर द्वारकाधीश तक 150 किलोमीटर पदयात्रा पर निकले हैं। इस दौरान Anant Ambani हनुमान चालीसा का पाठ जोर-जोर से करते हुए नजर आए और इसकी वजह से वह सुर्खियों में है।

Anant Ambani Viral Video में जोश और आस्था देख लोग हैरान

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि किस तरह से द्वारका पद यात्रा करते हुए अनंत अंबानी के चेहरे पर जोश साफ नजर आ रहा है। इस दौरान वह जोर-जोर से हनुमान चालीसा के जयकारे लगा रहे हैं। उनके चेहरे की स्पष्ट भाव उनकी आध्यात्म को लेकर प्यार दिखाने के लिए काफी है। आसपास सिक्योरिटी नजर आ रही है और Anant Ambani का साथ दे रहे हैं। अनंत अंबानी वायरल वीडियो को देखने के बाद लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं और उनके इस अंदाज पर प्यार लुटा रहे हैं।

अनंत अंबानी वायरल वीडियो के पीछे का क्या है मकसद

Anant Ambani के संस्कार, धर्म और उनके इस पदयात्रा को लेकर लोगों के बीच उनका सम्मान देखने लायक है। बता दे कि 27 मार्च 2025 को अनंत अंबानी ने जामनगर से द्वारका तक की पैदल यात्रा शुरू की है। 150 किलोमीटर की यात्रा वह 10 अप्रैल 2025 तक पूरा करेंगे। कहा जा रहा है कि 9 अप्रैल को द्वारकाधीश मंदिर में Anant Ambani Birthday मनाने वाले हैं। इस दौरान हर दिन वह 15 से 20 किलोमीटर की पदयात्रा कर रहे हैं।

आस्था और समर्पण की भावना ने लोगों का जीत लिया दिल

Anant Ambani Viral Video को लेकर कहा जा रहा है कि मुकेश अंबानी के बेटे के लिए यह पदयात्रा शायद खास मायने रखता हो शादी के बाद उनका यह पहला जन्मदिन है। वहीं यह भी कहा जा रहा है कि शायद किसी मन्नत को पूरा करने के लिए वह इस तरह की पदयात्रा कर रहे हैं। हालांकि इस बारे में किसी भी तरह की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। उनकी आस्था और समर्पण की भावना ने लोगों का दिल जीत लिया है। @TheBahubali_IND x से शेयर वीडियो को 5 लाख से ज्यादा व्यूज मिले हैं।

Exit mobile version